आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी 205 से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. टीम ने इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. वहीं सीरीज का आखिरी मैच यानी तीसरा मुकाबला आज 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए दुबई कब रवाना होगी? भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. आइए जानते हैं कि भारतीय टीम कब रवाना होगी और टूर्नामेंट की प्राइज मनी क्या है.
कब रवाना होगी टीम इंडिया?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. लेकिन टीम इंडिया टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेलेगी. यानी टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया 15 फरवरी को दुबई रवाना होगी. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी. आज तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया टूर्नामेंट से पहले कोई भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी. जबकि सभी टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं.
क्या होगी प्राइज मनी?
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक प्राइज मनी का ऐलान नहीं हुआ है. सूत्रों को माने तो प्राइम मना का ऐलान आज यानी 12 फरवरी किया जा सकता है. पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खिताब जीतने वाली टीम को 2.2 मिलियन डॉलर यानी 14.11 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं फाइनल हारने वाली टीम को 1.1 मिलियन डॉलर यानी 7 करोड़ रुपये की राशि मिली थी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होंगे कुल 15 मैच
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें होंगी. इन 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं और दोनों के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश क टीम ग्रुप ए में शामिल हैं. वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तानकी टीम है.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर पर क्यों भड़के जहीर खान, टीम कल्चर पर उठाए सवाल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी 2025
Champions Trophy 2025 के लिए कब रवाना होगी टीम इंडिया? यहां जानिए प्राइम मनी से लेकर सबकुछ