आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है, जिसे अब सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच गई है, जहां वो अपनी तैयारियां पूरी करने में जुट जाएगी. बीसीसीआई ने टीम इंडिया की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें सभी खिलाड़ी रवाना होने से लेकर दुबई पहुंचने तक दिख रहे हैं. वहीं फैंस भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और टीम इंडिया ऑल द बेस्ट बोल रहे हैं. इसके अलावा खिलाड़ी भी काफी मौज-मस्ती करते हुए नजर आए हैं. जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने स्वैग से जलवा बिखेर रहे हैं.
दुबई पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया अभ्यास जल्द शुरू करने वाली है. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर है, जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी दुबई पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं वीडियो में देख सकते हैं कि खिलाड़ी कैसे मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत-हार्दिक पांड्या और अर्शदीप मजे लेते हुए नजर आए हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए एयरपोर्ट पर काफी भीड़ भी उमड़ी.
📍 Touchdown Dubai! 🛬#TeamIndia have arrived for #ChampionsTrophy 🏆 2025 😎 pic.twitter.com/obWYScvOmw
— BCCI (@BCCI) February 15, 2025
टी20 वर्ल्ड कप के बाद अगला मिशन है चैंपियंस ट्रॉफी
आपको बता दें कि 2024 में जून के महीने में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का किताब अपने नाम किया और 17 साल के सूखे को खत्म किया था. वहीं अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर 12 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. इसके लिए रोहित शर्मा की टीम अपना सारा जोर लगाने वाली है. अच्छी बात ये है कि इस टूर्नामेंट पहले रोहित और विराट दोनों ने ही अपनी लय पकड़ ली है.
टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें- WPL 2025: दिल्ली-मुंबई मैच में अंपायर्स के खराब फैसले, अब छिड़ा रनआउट विवाद; जानें पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025-टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दुबई पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों ने की मौज-मस्ती- Video