डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन (पीकेएल 10) में तमिल थलाइवाज ने जीत के साथ दमदार शुरुआत की है. तमिल थलाइवाज ने दिल्ली दबंग को 42-31 से मात देकर पीकेएल 10 की विजयी शुरुआत की.अजिंक्य पवार अकेले दिल्ली दबंगों पर पर भारी पड़े और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने जबरदस्त ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया. अजिंक्य ने पवार ने 15 रेड प्वाइंट किए जिसमें 3 सुपर रेड थे. वह सिर्फ एक बार ही टैकल हुए. वहीं उन्होंने तीन टैकल प्वाइंट्स भी हासिल किए. नवीन कुमार ने सुपर 10 लगाया लेकिन दिल्ली के लिए यह काफी नहीं थे.
दबंग दिल्ली ने टॉस जीता और कोर्ट चुनने का फैसला किया. तमिल थलाइवाज के नरेंद्र मैच का पहला रेड करने गए लेकिन खाली हाथ लौटे. नवीन कुमार ने साहिल गुलिया को छकाते हुए पहला रेड प्वाइंट हासिल किया और दिल्ली को बढ़त दिला दी. अगले रेड में नरेंद्र ने तमिल थलाइवाज की बराबरी कराई. इसके बाद पहले टाइम आउट तक दोनों टीमें 6-6 की बराबरी पर थीं. नरेंद्र पवार अब तक तीन प्वाइंट ले चुके थे और मैच पर दिल्ली की पकड़ को एकरफा नहीं होने दिया.
ऑलआउट ने पैदा किया अंतर
टाइम आउट के बाद दोनों टीमों में जबरदस्त घमासान देखने को मिला. एक समय स्कोर 8-8 की बराबरी पर था. यहां से तमिल थलाइवाज ने मैच पर अपनी पकड़ बनानी शुरू की और लगातार पांच प्वाइंट हासिल किए. इसके बाद तमिल थलाइवाज ने दिल्ली को ऑलआउट किया और मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. नवीन ने सुपर रेड के साथ वापसी कराने की कोशिश की लेकिन हाफ टाइम तक तमिल थलाइवाज ने दिल्ली को कोई मौका नहीं दिया.
अजिंक्य पवार ने पलटा मैच
दूसरे हाफ में एक समय स्कोर 20-17 का हो गया था. तमिल थलाइवाज के लिए सिर्फ अजिंक्य पवार बचे थे. अगर वह आउट होते तो दिल्ली की टीम हावी हो जाती. ऐसे में रेड करने गए अजिंक्य पवार बोनस नहीं सुपर रेड के साथ लौटे. उन्होंने विशाल भारद्वाज और सुनील को आउट किया. इस तरह तमिल थलाइवाज की टीम ऑल आउट होने से बच गई. वहीं जब खेल अंत की ओर बढ़ रहा था तब उन्होंने दिल्ली को दूसरी बार ऑल आउट कर मैच से बाहर कर दिया. आखिरी क्षणों में दिल्ली ने हार के फासले को 7 करना चाहा, लेकिन फिर से अजिंक्य पवार खड़े हो गए.
यह भी पढ़ें: एक रेड में कितने अंक हासिल कर सकता है रेडर और क्या है रेड करने के नियम, यहां जानें सबकुछ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली के दबंगों पर अकेले भारी पड़े अजिंक्य पवार, तमिल थलाइवाज की शानदार जीत