डीएनए हिंदी: सैयद मुश्ताक अली टी20 (Syed Mushtaq Ali T20) क्रिकेट टूर्नामेंट में मेघालय के खिलाफ जम्मू कश्मीर के लिए खेलते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) ने शानदार गेंदबाजी की और 9 ओवर के इस मुकाबले में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया. जिसके बाद से उनके नाम की चर्चा क्रिकेट की गलियों में काफी तेज़ी से होने लगी. टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी गई टीम (Team India Squad For T20 World Cup 2022) में भी उन्हें शामिल करने की बात की जाती रही है. उनकी गति और ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिच का कॉम्बिनेशन भारतीय टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है, ऐसा क्रिकेट के कुछ जानकारों का मानना है. हालांकि BCCI ने उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया था लेकिन अब वह भारतीय टीम की मदद करने नहीं जा सकेंगे. 

इस वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे उमरान

तेज गेंदबाज उमरान मलिक के साथ कुलदीप सेन को भी भारतीय टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होने के लिए कहा गया था लेकिन वीजा के लिए अप्लाई करने में काफी देरी हो चुकी है, जिसके कारण दोनों ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे. आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम की सहायता के लिए चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी को 6 अक्टूबर को ही टीम के साथ भेज दिया गया था. अब उमरान और सेन को मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में खेलते हुए नजर आएंगे.

भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ मिल सकती है राहत

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'मलिक और कुलदीप अब ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे क्योंकि आईसीसी 17 अक्टूबर के बाद नेट गेंदबाज उपलब्ध कराएगी. हमने उनके वीजा के लिए कोशिश की लेकिन समय पर नहीं हो सका.इसलिए उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते रहने के लिए कहा गया है." सकारिया और चौधरी के लिए वीजा प्रक्रिया में कोई देरी नहीं हुई क्योंकि वे इस साल की शुरुआत में क्वींसलैंड में एक कार्यक्रम का हिस्सा रहे थे.

दरअसल उमरान मलिक और कुलदीप सेन मुख्य टीम (15 सदस्यीय + चार रिजर्व खिलाड़ी) का हिस्सा नहीं थे. अगर वे 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होते, तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने निर्धारित नियमों के अनुसार प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकती थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
t20 world cup visa issues umran malik kuldeep sen team india camp in australia net bowlers
Short Title
जिस गेंदबाज को लेकर था माहौल इतना गर्म, अब वह नहीं जाएगा ऑस्ट्रेलिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Umran Malik T20 World Cup Team India
Caption

Umran Malik T20 World Cup Team India

Date updated
Date published
Home Title

BCCI से हुई बड़ी चूक! अब रफ्तार का सौदागर इस वजह से नहीं जाएगा ऑस्ट्रेलिया