डीएनए हिंदी: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुई बारिश ने अब टी20 वर्ल्ड की दो सबसे मजबूत टीमों का मामला फंसा दिया है. बारिश ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का काम बेहद मुश्किल कर दिया है. इस मैच के रद्द हो जाने से दोनों ही टीमों की सेमीफाइनल में जाने की राह बेहद कठिन हो गई है. आइए जानते हैं ताजा समीकरणों को देखते हुए अब किस टीम के लिए रोड टू सेमीफाइन कैसी होने वाली है...
इंग्लैंड को कैसे हुआ फायदा
मेलबर्न पर बारिश होने के कारण 28 अक्टूबर को होने वाले दोनों ही मैच (अफगानिस्ता vs आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड) रद्द हो गए हैं. जिससे हर टीम को 1-1 प्वाइंट मिला है. इंग्लैंड को इस एक प्वाइंट की खुशी ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा क्योंकि उसका नेट रनरेट (+0.239) ऑस्ट्रेलिया के नेट रनरेट (-1.555) से बेहतर है. अगर दोनों टीमों के प्वाइंट आगे जाकर एक समान रहते हैं तो इस स्थिति में इंग्लैंड को फायदा होगा और वो ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल जाएगी.
T20 World Cup Points table: डिफेंडिंग चैंपियन की हालत खस्ता, जानें कौन है सेमीफाइनल की रेस में
ऑस्ट्रेलिया के चांस हैं ज्यादा
हालांकि नेट रनरेट ज्यादा होने के बाद भी इंग्लैंड के सामने आस्ट्रेलिया से बड़ी चुनौती है. इंग्लैंड के अगले दो मैच अब न्यूजीलैंड और श्रीलंका से होने हैं, जब कि ऑस्ट्रेलिया को आयरलैंड और अफगानिस्तान से खेलना है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंग्लैंड के लिए कितनी बड़ी टेंशन है. न्यूजीलैंड वही टीम है जिसने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अभी बुरी तरह धोया था. जब कि श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप में जरूर लय में नजर नहीं आ रही है. पर वो भी भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर एशिया कप जीती थी.
T20 World Cup: मैच के बाद क्या हुआ पाकिस्तान के साथ, ये वीडियो देख लग जाएगा पता
ग्रुप 1 में अब किसका, किससे, कब है मुकाबला
- 29 अक्टूबर को एससीजी पर न्यूजीलैंड का श्रीलंका से मैच है.
- 31 अक्टूबर को गाबा पर ऑस्ट्रेलिया का आयरलैंड से मैच है.
- 1 नवंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका का गाबा में मुकाबला है.
- 1 नवंबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का गाबा में मुकाबला है.
- 4 नवंबर को एडिलेड ओवल में आयरलैंड और न्यूजीलैंड की भिडंत होनी है.
- 4 नवंबर को एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्ता की भी भिडंत होनी है.
- 5 नवंबर को एससीजी पर श्रीलंका और इंग्लैंड का मैच होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
T20 World Cup: अब क्या होगा ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का, जानें कैसी होगी सेमीफाइनल की राह