डीएनए हिंदी: T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया (SL vs NAM) के बीच रविवार, 16 अक्टूबर, को जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं, इनके अलावा यूएई और नीदरलैंड भी शामिल हैं. इस ग्रुप की शीर्ष दो टीमें अगले शनिवार से शुरू होने वाले सुपर 12 चरण में पहुंचेंगी. दोनों टीमें अपने-अपने अभ्यास मैच जीतकर आई हैं. श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 33 रन से हराया था तो नामीबिया ने अपने अभ्यास मैच में आयरलैंड को 11 रन से मात दी थी.
SL vs NAM Pitch Report
जिलॉन्ग स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक T20I मुकाबला खेला गया है, जहां ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें आमने सामने हुई थीं. हालांकि इस मैदान पर बहुत सारे घरेलू मैच खेले गए हैं. इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. 170 का स्कोर यहां एक अच्छा टोटल माना जाता है.
SL vs NAM Weather and Forecast Report
ऑस्ट्रेलिया में हाल के दिनों में काफी अच्छी बारिश हुई है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला बारिश से प्रभावित हुआ था. SL vs NAM का मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा जो स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगा. दोपहर में तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा और बारिश खेल को खराब कर सकती है.
ये है T20 World Cup 2022 की सबसे मजबूत टीम, इस वजह से नहीं है इसका कोई सानी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसानका, दिमुथ गुनाथिलका, भानुका राजपक्षे, डी शनाका (कप्तान), डी सिल्वा, डब्ल्यू हसरंगा, करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, महीश तीक्षणा, दुश्मथा चमीरा और मदुशंका.
नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), डीवान ला कॉक, जोनाथन स्मिट, डी विस, एम वैन लिंगेन, जेन निकोल लॉफ्टी-ईटन, जेन ग्रीन, जेन फ्रिलिंक, आर ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज और बेन शिकोंगो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SL vs NAM Pitch Report: क्या पिच देगी कमजोर नामीबिया का साथ और पलट जाएगा मैच