डीएनए हिंदी: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में हिस्सा लेने के लिए मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में जमकर अभ्यास किया है और उनकी लय और स्पीड भारतीय खेमे के लिए राहत की खबर लेकर आई है. नेट सेशन में वह अच्च्छी लय में दिखे हैं. उन्होंने दिनेश कार्तिक को क्लीन बोल्ड भी किया है. जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में शमी (Mohammed Shami) को मौका मिला है और टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की जिम्मेदारी अब उनके ही कंधो पर है.
वर्ल्ड कप 2021 में आखिरी बार टी20 मैच खेले थे शमी
मोहम्मद शमी अनुभवी गेंदबाज हैं और उनके पास ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने का भी अनुभव है. भारतीय टीम 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरेगी. शमी को बुमराह की जगह पर शामिल किया गया है. वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और गाबा में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं.
Raring To Go! 💪 💪@MdShami11 hits the ground running. 👌 👌#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/97Yu9484hC
— BCCI (@BCCI) October 16, 2022
उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया है. सोमवार को गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल टी20 मुकाबला यूएई में वर्ल्ड 2021 में खेला था.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma को आउट करने के लिए Babar के पास है ये प्लान
शमी के लिए भी वर्ल्ड कप है वापसी का मौका
चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी को टी20 टीम से पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से टीम में शामिल नहीं किया है. आईपीएल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन उन्हें वापसी का मौका नहीं मिल सका. अब वर्ल्ड कप में बुमराह और दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है. अनुभवी गेंदबाज के लिए भी वापसी के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करने का यह बड़ा मौका है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: कोविड संक्रमित खिलाड़ी भी खेल सकेंगे मैच, जानें सभी नियम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नेट प्रैक्टिस में मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, पाकिस्तान हो जाए अब सावधान!