डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) खत्म हो चुका है लेकिन अभी से 2024 विश्व कप के लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है. 2024 का वर्ल्ड कप संयुक्त तौर पर वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. अमेरिका में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इसके अलावा इस वर्ल्ड कप में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और यह काफी बड़े पैमाने पर आयोजित होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि अगले टी20 विश्व कप में कौन से बदलाव देखने को मिलेगा. 

T20 World Cup 2024 Major Changes 
आईसीसी ने बताया है कि टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें शामिल होंगी और टूर्नामेंट का फॉर्मेट भी बिल्कुल अलग होगा. टी20 विश्व कप 2024 में नॉकआउट मैच से पहले दो चरण होंगे. 2021 और 2022 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल से पहले 2 राउंड होते थे जिसमें एक क्वालिफाइंग और दूसरा सुपर-12 राउंड होता था. अगले वर्ल्ड कप में प्रक्रिया ऐसी नहीं रहेगी. 2024 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें होंगी और 4 ग्रुप होंगी. हर ग्रुप में 5 टीमें होंगी. 

यह भी पढ़े: पाकिस्तान पर इंग्लैंड को भरोसा नहीं, पर्सनल शेफ लेकर आएगी बेन स्टोक्स की टीम  

सुपर-8 और फिर होगा सेमीफाइनल 
हर ग्रुप से टॉप पर रहने वाली 2 टीमें अगले राउंड में जाएंगी. इन आठ टीमों को भी 2 ग्रुप में बांटा जाएगा और दोनों ग्रुप से 2 विजेता टीमें और कुल 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी जहां से फाइनल के लिए 2 टीमें आगे बढ़ेंगी. 14 नवंबर को जारी की गई आईसीसी रैंकिंग के मुताबिक, अब तक 10 टीमें इस टूर्नामेंट में जगह बना चुकी हैं. मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका भी इस टूर्नामेंट में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. बची हुई 8 टीमों का चयन इन दो सालों के प्रदर्शन और रैंकिंग के आधार पर तय होंगी. 

यह भी पढ़े: AUS vs ENG ODI: वॉर्नर और हेड ने उड़ाए इंग्लैंड के छक्के, ओपनिंग पार्टनरशिप कर बना डाले रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम 
20 विश्व कप 2022 में शुरुआती आठ स्थान पर रहने वाली टीमें 2024 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. ये टीमें हैं: इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और नीदरलैंड्स. आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. इसके अलावा, संयुक्त मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अमेरिका की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
T20 World Cup 2024 To Be Played In New Format 20 teams first icc tournament in america Check Details
Short Title
नए और बहुत बड़े अंदाज में होगा वर्ल्ड कप 2024, जानें कितना बदल जाएगा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
T20 World Cup 2024 New Format
Caption

T20 World Cup 2024 New Format

Date updated
Date published
Home Title

नए और बहुत बड़े अंदाज में होगा वर्ल्ड कप 2024, जानें कितना बदल जाएगा क्रिकेट का महाकुंभ