डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप (World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है और पर्थ में कड़ा अभ्यास कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंस वाली पिचों को समझने के लिए टीम जल्दी पहुंची है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए तैयार है. हालांकि अपना पहला मुकाबला खेलने से पहले टीम 2 वॉर्मअप मैच भी खेलेगी. वॉर्मअप मैच कब और कहां हैं, ये सारी डिटेल आप यहां जान सकते हैं.
भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्मअप मैच कब है?
भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्मअप मैच आज है लेकिन इसका लाइव टेलीकास्ट किसी चैनल पर नहीं होगा. आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक यूट्यूब चैल पर देख सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले कब और किसके खिलाफ भारत खेलेगा पहला अभ्यास मैच?
भारत का पहला अभ्यास मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. यह मैच सुबह 08:30 बजे शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत और थाईलैंड के बीच Live मुकाबला कहां देखें, जानें डिटेल
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का दूसरा वॉर्मअप मैच कब और किसके खिलाफ है?
भारत अपना दूसरा अभ्यास मैच 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. यह मैच दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा.
कहां होगा भारत के अभ्यास मैचों का लाइव टेलीकास्ट?
भारत के अभ्यास मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में होगा. आप अपनी पसंद की भाषा में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: करोड़ों की गाड़ी के क्रिस गेल ने कुछ सेकंड में बढ़ा दिए 3x दाम, देखें वीडियो
भारत के अभ्यास मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत के अभ्यास मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotsta) पर होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया प्रैक्टिस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखनी है? यहां है सारी डिटेल