डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर्स का अंत होने वाला है और सुपर 12 (Super 11) के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरु होने वाले है. अंतिम 12 में से सिर्फ 4 टीमें सेमीफाइनल (World Cup 2022 Semifinals) के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसलीए सभी टीमें अपनी बेस्ट 11 के साथ सुपर 12 दौर की शुरुआत करना चाहती हैं. भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेलना है ऐसे में रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में रखेंगे ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. लेकिन भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि दोनों खिलाड़ी एक साथ प्लेइंग 11 में खेल सकते हैं.
T20 World Cup 2022: श्रीलंका-नीदरलैंड्स Super 12 में, जानें किस टीम का भारत से होगा मुकाबला
सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर टी20 विश्व कप में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को भारत पांचवें गेंदबाज के तौर पर खिलाता है तो दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका दिया मिल सकता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम रविवार को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. टीम इंडिया के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक जैसे विकल्प हैं. गावस्कर ने कहा, "अगर वे छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हैं और हार्दिक पंड्या छठा गेंदबाज होता है तो फिर पंत को शायद टीम में जगह नहीं मिले."
पाकिस्तान समेत इन चार टीमों को Sachin Tendulkar ने बताया सेमीफाइनल का दावेदार
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अगर वे हादिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में उतारने का फैसला करते हैं तो ऋषभ पंत के पास छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका होगा और कार्तिक सातवें नंबर पर आ सकते हैं. ऐसा हो सकता है, लेकिन इसके लिए हमें इंतजार करना होगा." गावस्कर ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बारे में कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में देखकर लगा कि उन्होंने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गावस्कर ने बताया कैसे कार्तिक के साथ पंत को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह