डीएनए हिंदी: 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022 Schedule India) की शुरुआत हुई थी. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा आयोजन हो रहा है. ऐसे में मैच की अलग-अलग टाइमिंग देखने को मिलेगी. पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. पर्थ में खेले जाने वाले सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेले जाएंगे तो जीलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम के सभी मुकाबले सुबह 9.30 और दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे.
पाकिस्तान को हराने के लिए टीम इंडिया खिलाएगी ये 6 गेंदबाज, मिल गया है बाबर और रिजवान का तोड़
T20 World Cup 2022 के वेन्यू
ऑस्ट्रेलिया के 7 जगहों पर क्रिकेट विश्वकप कप 2022 के मुकाबले खेले जाएंगे. शुरुआत जीलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम से होगी और फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. सभी 7 क्रिकेट वेन्यू में जीलॉन्ग का साइमंड्स स्टेडियम, होबार्ट का बेलेरिव ओवल, सिडनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, पर्थ का पर्थ स्टेडियम, मेलबर्न का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, गाबा का ब्रिसबेन, एडिलेड ओवल का एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम शामिल है.
T20 World Cup से पहले वॉर्नर हुए चोटिल, वीडियो में देखें कैसे लगी थी चोट
T20 World Cup 2022 में भारत के सभी मुकाबलों की टाइमिंग
- भारत बनाम पाकिस्तान: 23 अक्टूबर मेलबर्न क्रिकेट मैदान - दोपहर 1.30 बजे से (भारत 4 विकेट से जीता)
- भारत बनाम नीदरलैंड्स: 27 अक्टूबर सिडनी क्रिकेट मैदान - दोपहर 12.30 बजे से
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पर्थ स्टेडियम - शाम 4.30 बजे से
- भारत बनाम बांग्लादेश: एडिलेड ओवल - दोपहर 1.30 बजे से
- भारत बनाम जिम्बाब्वे: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड - दोपहर 1.30 बजे से
सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की टाइमिंग
सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा तो दूसरा एडिलेड ओवल में होगा. जबकी विश्व चैंपियन का फैसला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
T20 World Cup: पाकिस्तान के बाद अब इन टीमों की बारी, जानें भारत का कब किससे है मैच