डीएनए हिंदी: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने हिमाचल प्रदेश (SMAT 2022) को 3 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है.पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश ने मुंबई के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा था. मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की धुआंधार पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया है. मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है. एक वक्त तक हिमाचल प्रदेश की जीत पक्की लग रही थी लेकिन 19वें ओवर में आखिरी ओवरों में सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से टीम की जीत पक्की कर दी.

सस्ते में निपटे पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे 
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए थे. पृथ्वी शॉ 11 और कप्तान रहाणे एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए और मुंबई की हालत खराब थी. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत हालत में पहुंचाया था लेकिन फिर पहले जायसवाल (28 गेंद में 27 रन) और फिर श्रेयस अय्यर 26 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए. इस वक्त तक हिमाचल प्रदेश की स्थिति काफी मजबूत थी.  

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल की 4 टीमें तय, कौन किससे भिड़ेगा और कहां होगा महामुकाबला जानें सारी डिटेल

मुंबई की जीत के हीरो रहे सरफराज खान 
चार विकेट गिरने के बाद मुंबई की टीम भी बिखर गई थी और अगले तीन विकेट भी जल्दी-जल्दी गिर गए थे. शिवम दुबे 7 रन, अमन हकीम 6 रन और शम्स मुलानी 2 रन बनाकर आउट हो गए थे और मुंबई मुश्किल में लग रही थी. आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 23 रन की जरूरत थी और हिमाचल के पास मैच जीतने का मौका था. हालांकि सरफराज ने 19वें ओवर में अभिनय की गेंदों पर खूब रन बनाए और मैच पलट दिया. 19 वें ओवर में 17 रन बन गए और अगले ओवर में तनुष कोत्यान ने पहले दो रन और फिर छक्का लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया.

यह भी पढ़ें: गिरते-लड़ते सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान, बांग्लादेश को हराकर भारत को पछाड़ा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Syed Mushtaq Ali Trophy Final Sarfaraz Khan shines as Mumbai beat Himachal pradesh with 3 wickets
Short Title
सरफराज खान की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
smat 2022 sarfaraz khan
Caption

smat 2022 sarfaraz khan 

Date updated
Date published
Home Title

SMAT 2022 Final: मुंबई को आखिरी 2 ओवर में चाहिए थे 23 रन, सरफराज ने यूं छीनी हिमाचल से जीत