डीएनए हिंदी: 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. नागपुर के जामथा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें नागपुर पहुंच चुकी हैं और अपनी आखिरी तैयारियों में जुटी हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार चुना गया है और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैरमौजुदगी में उन्हें डेब्यू (Suryakumar Yadav Test Debut) का मौका मिल सकता है. सूर्या ने शानदार क्रिकेट खेला है और अब टेस्ट में टीम इंडिया उनके फॉर्म का फायदा उठाना चाहती है. इस मुकाबले को सुबह 9.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है.
केएल राहुल की टीम में वापसी हो रही है ऐसे में पंत की जगह उनका खेलना तय माना जा रहा है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे तो कोहली का पहले विकेट के बाद नंबर आएगा. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा आएंगे. पुजारा के बाद टेस्ट में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आते थे लेकिन चोट की वजह से उन्हें इस सीरीज से बाहर रखा गया है. ऐसे में अय्यर के भरपाई सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं. सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर टेस्ट जर्सी में एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने 63 नंबर की जर्सी पहनी हुई है. ऐसे में उम्मीद है कि सूर्या नागपुर में टेस्ट डेब्यू कर लें.
नागपुर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव.
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरुन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

suryakumar yadav test debut ind vs aus 1st test cricketer shares team india jersey of red ball cricket
सूर्या का नया पता है '63' नंबर, IND vs AUS टेस्ट में मिला डेब्यू का मौका तो दिखेगा ये नया रूप