डीएनए हिंदी: टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है. तूफानी क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को क्रिकेट से थोड़ा आराम मिला है तो वह गली क्रिकेट खेलने लगे. यहां उन्होंने कुछ फैंस की डिमांड पर अपना पसंदीदा सुपला शॉट भी लगाकर दिखाया. इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गेम का वीडियो भी शेयर किया है.
गली क्रिकेट में बच्चों के लिए लगाया शॉट
सूर्यकुमार यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे और फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को अपने बीच पाकर खूब खुश हैं. इसी वक्त उनसे सुपला शॉट की मांग हुई और बस स्काई ने उसे दे मारा.
Surya Bhau spotted playing gully cricket in Mumbai. @surya_14kumar #suryakumaryadav #sky #surya #MIOneFamily #mumbai #IPL #IPL2023 #IPLShoot #MumbaiIndians pic.twitter.com/m2yGQTBNDd
— Mumbai Indians One family (@MIonefamily) March 5, 2023
यह भी पढ़ें: PSL Points Table: प्लेऑफ में शाहीन अफरीदी की टीम पहुंची शान से, बाबर आजम का हाल भी जान लें
डेब्यू टेस्ट में सूर्या नहीं कर पाए कमाल
सूर्यकुमार यादव के डेब्यू की बात करें तो टी20 और वनडे के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था. हालांकि अपने डेब्यू मुकाबले में वह कुछ कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 8 रन ही बना सके. अब देखना है कि अहमदाबाद में उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं. अगर चौथे टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. यह भी दिलचस्प होगा कि उन्हें किस खिलाड़ी की जगह पर मौका मिलता है.
यह भी पढ़ें: Ban Vs Eng: IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी छुड़ा रहा बांग्लादेश के छक्के, दो मैचों में ही कर गया कमाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Suryakuamr Yadav ने ऑन डिमांड लगाया सुपला शॉट, वीडियो देख कहेंगे स्काई का जलवा है जारी