डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Ind Vs Aus T20) के पहले मैच में टीम इंडिया को हार मिली है. टीम इंडिया को भले ही पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ गया हो लेकिन कुछ खिलाड़ियों को रैंकिंग में जरूर फायदा हुआ है. टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम को पछाड़कर सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पंड्या को भी फायदा मिला है और वह पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में भारतीय बैटर में से सिर्फ सूर्या ही जगह बना पाए हैं. भुवनेश्वर कुमार को नुकसान उठाना पड़ा है.
Suryakumar Yadav Latest Ranking
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 बॉल में 46 रनों की पारी खेली थी लेकिन इस पारी का टीम को लाभ नहीं हुआ. टी-20 की बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ही अकले भारतीय बैटर हैं जो टॉप-10 में जगह बना पाए हैं. रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा का नंबर उनके बाद आता है.
हिटमैन को 14वां स्थान मिला है लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से भुवनेश्वर कुमार को 2 पायदान का नुकसान हुआ है और अब वह नौवें स्थान पर आ गए हैं. भुवी टॉप-10 में जगह बनाने वाले अकेले भारतीय गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम इंडिया को ट्रोल कर रही थी पाक एक्ट्रेस, फैंस ने लगाई क्लास
Hardik Pandya IN Top-5
हार्दिक पंड्या को भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और ऑलराउंडर की रैंकिंग में वह टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब हुए थे. उन्हें 2 रैंकिंग का फायदा मिला है और वह सातवें से पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं. ऑलराउंडर की रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर हैं. बल्लेबाजों में टॉप रैंकिंग की बात की जाए तो पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान नंबर-1 पर हैं. महिला टीम से भी अच्छी खबर आई है और स्मृति मंधाना करियर की टॉप रैंकिंग नंबर 2 पर पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर के तूफानी शतक से भारत की बेटियों ने 23 साल बाद रचा इतिहास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबर आजम को पछाड़ सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में चमके, हार्दिक पंड्या को भी फायदा