डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में शानदार पारी खेल कर संकटमोचन बनने वाले वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज (Number 1 T20 Batsman) भी बन गए हैं. ग्रुप 2 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 रन बनाए थे. उन्होंने अकेले दम पर भारत को 133 रन तक पहुंचाया था. बुधवार को सूर्या की उस पारी का इनाम मिला और वह ICC T20 Batsman Ranking में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पछाड़कर पहले स्थान पर आ गए. इससे पहसे सप्ताह में रिजवान पहले, न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे दूसरे और भारतीय बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर थे. 

रिजवान को पछाड़कर भी पीछ रह गए सूर्या

भारत के सूर्यकुमार यादव T20I क्रिकेट में किसी भी कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. आज के मैच से पहले सूर्या बाबर से सिर्फ 3 रन पीछे थे और बांग्लादेश के खिलाफ चार रन बनाते ही वह उनसे आगे निकल गए. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साल 2021 में 939 रन बनाए थे. सूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ 30 रन की पारी खेल अब 966 रन बना लिए हैं. उनसे आगे अब सिर्फ मोहम्मद रिजवान है. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 2021 में 1326 रन बनाए थे और वह कैलेंडर ईयर में अभी भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

नंबर वन बनने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज

बुधवार को ताजा जारी ICC T20 Ranking में सूर्यकुमार यादव नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा करने वाले वह सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर और विराट कोहली नंबर वन की कुर्सी हासिल कर चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद में 30 रनों की पारी खेली और शाकिब अल हसन की गेंद पर कट करने की कोशिश में बोल्ड हो गए. उन्होंने अपनी इस पारी में चार बेहतरीन चौके भी लगाए. 

टी20 में नंबर वन बल्लेबाज बनने तक का सफर

इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ही अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले सूर्या ने सिर्फ 19 महीने में नंबर वन बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 38 मुकाबलों की 36 पारियों में 1209 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 117 रन का है. टी20 रैंकिंग में उनका स्ट्राइक रेट 177 के आसपास का रहा है. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Suryakumar yadav journey to world number 1 batman india vs bangladesh t20 world cup 2022
Short Title
दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बनने तक के सफर पर एक नजर, भारत के सिर्फ तीसरे बैट्समैन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ICC T20 Ranking number one batsman
Caption

ICC T20 Ranking number one batsman

Date updated
Date published
Home Title

दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बनने तक के सफर पर एक नजर, भारत के सिर्फ तीसरे बैट्समैन