डीएनए हिंदी: टी 20 क्रिकेट में मैदान के चारों ओर रन बनाने वाले विस्फोटक बल्लेबाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Ind vs Aus ODI Series) में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दोनों ही मैचों में उन्हें पहली गेंद पर आउट किया है. दो गोल्डन डक (Golden Duck) के चलते सूर्यकुमार यादव को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया. वहीं अब उनके फ्लॉप होने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी चुप्पी तोड़ी और यह बताया है कि सूर्या तीसरे मैच में खेलेंगे भी या नहीं.
मिचेल स्टार्क की इनस्विंग गेंदों का दोनों ही मैचों में सूर्य कुमार यादव के पास कोई जवाब नहीं था. सूर्या को टीम में शामिल करने पर भी सवाल उठे जिस पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद सूर्या तीसरा वनडे खेंलेगे. कप्तान ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि श्रेयस अय्यर कब टीम में शामिल होंगे और श्रेयस की जगह पर ही सूर्य कुमार यादव की प्लेइन इलेवन णें शामिल किया जा रहा है.
रोहित शर्मा ने किया बचाव
रोहित शर्मा ने सूर्या के खराब प्रदर्शन को लेकर उनका बचाव भी किया और कहा कि सूर्या ने सफेद बॉल के क्रिकट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि क्षमता के चलते सूर्या को मौका दिया जा रहा है. रोहित ने कहा है कि जिसमें भी क्षमता है टीम में उन्हें मौका दिया जाएगा.
रोहित शर्मा ने कहा है कि क्षमता के आधार पर ही खिलाड़ियों को बैक किया जाता है. दो मैचों में सूर्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन उन्हें कम से कम दस मैचों तक बैक किए जाने की जरूरत है और इसमें पैनिक होने की बात नहीं है.
IND vs AUS 2nd ODI: लगातार दो मैचों में एक ही तरह से 0 पर आउट हुए सूर्या, फैंस ने लगा दी क्लास
वनडे में फ्लॉप रहे सूर्या
गौरतलब है कि सूर्याकुमार यादव का प्रदर्शन जिस तरह टी 20 में शानदार रहा है, उसका उल्टा वनडे में उतना खराब रहा है. उन्होंने 16 पारियों में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में तो सूर्या 0 पर ही आउट हो गए थे. इसके चलते उन्हें टीम में शामिल किए जाने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
T20 के धुरंधर सूर्या वनडे में फ्लॉप, दो मैचों में 0 पर आउट होने के बाद भी मिलेगा मौका?