डीएनए हिंदी: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ समय में टी20 क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया है. पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले सूर्या आज आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दूसरे स्थान तक पहुंच चुके हैं. अपने शानदार खेल की वजह से ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह भी मिली. सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही जी तोड़ मेहनत शुरू कर दी है और वो मैदान का जायजा ले रहे हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलिया में किस तरह की परिस्थितियां रहने वाली हैं सूर्या उसके हिसाब से अपना प्लान भी बना रहे हैं.
टीम इंडिया 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी. इस बड़े मैच से पहले सूर्या ने कहा, 'नेट पर थोड़ी धीमी शुरूआत की क्योंकि निश्चित रूप से थोड़ी सी बेचैनी थी और उत्साह भी लेकिन साथ ही आपको माहौल से तालमेल बिठाने के तरीकों को देखना होगा और सही समय पर इनका चयन करना होग. मैं बस इस समय यही कर रहा हूं. ' उन्होंने कहा, 'उत्साहित हूं लेकिन साथ ही आपको अपनी प्रक्रिया और रूटीन का पालन करना होता है. '
पंत के पीछे सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर बवाल शुरू
ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले प्रेक्टिस सेशन के बाद सूर्या ने कहा कि नेट पर उनका मुख्य ध्यान परिस्थितियों का आकलन करने पर लगा है. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सूर्या ने कहा, 'मैं यहां आकर पहला प्रेक्टिस सेशन करने के लिए उत्साहित था ताकि मैं मैदान पर जाकर देखूं, यहां दौड़कर देखूं और देखूं कि ये कैसा लगता है. पहला नेट सेशन भी शानदार था, मैं विकेट की तेजी देखना चाहता था कि उछाल किस तरह का है.'
#TeamIndia batter @surya_14kumar had his first nets session in Australia. 🗣️Hear in to what he has to say on the conditions down under and preparations going into the @T20WorldCup pic.twitter.com/HaI6hjVNsu
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
सूर्या ने आगे कहा, 'अभ्यास के दौरान विकेट की तेजी और उछाल देखना अहम है और मैदान भी, क्योंकि लोग कहते हैं कि यहां मैदान काफी बड़ा है. इसलिए आपको अपनी रणनीति के साथ तैयार रहने की जरूरत है, यहां रन बनाने के लिए आप किस तरह रणनीति बनाते हो, ये सभी चीजें काफी महत्वपूर्ण हैं. हालात काफी अच्छे हैं, बहुत उत्साहित हूं.' टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अभियान शुरू करने से पहले 10 और 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी. फिर 17 और 19 अक्टूबर को यहां अभ्यास मैचों में उनका सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind vs Pak मैच से पहले सूर्या को हो रही किस बात की बेचैनी? देखें वीडियो