डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपना दबदबा साबित कर दिया है. इस मैच के असली हीरो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव थे, जिन्होंने रनों के लिए तरस रही टीम इंडिया के लिए संकटमोचक का काम किया और देखते ही देखते स्कोरबोर्ड 179 रन तक पहुंचा दिया. विराट और सूर्या की जोड़ी फिलहाल टीम की सबसे बेस्ट जोड़ी है, जो लगातार परफॉर्म कर रही है. इस जोड़ी के अलावा ऐसी कोई ठोस जोड़ी नहीं है, जिसने पिछले कुछ समय में हर बार मौके पर परफॉर्म किया हो. 

खुद विराट और सूर्या भी एक दूसरे के गेम के प्रशंसक हैं और जब भी दोनों में से कोई रन बनाता है तो दूसरा उसे खूब चियर करता है. विराट और सूर्या का तालमेल भी काफी अच्छा है और ये उनकी रनिंग में भी साफ नजर आता है. एक खास बात और भी है कि विराट के अनुभव से क्रीज पर सूर्या का गेम भी बेहतर होता नजर आ रहा है. सूर्या ने मैच के बाद विराट और अपनी साझेदारी को लेकर बात की है और काफी कुछ बताया है.

IND vs NED T20: विराट और सूर्या की जोड़ी है बेजोड़, चारों तरफ लगाए चौके-छक्के  

विराट के लिए क्या बोले सूर्या

सूर्या ने कहा है कि उन्हें विराट कोहली के साथ बैटिंग करना बेहद पसंद है. उन्होंने कहा, 'मुझे यहां बैटिंग करने में मजा आया साथ ही मैंने पार्टनरशिप को भी खूब एन्जॉय किया. जब मैं मैदान पर गया तो विराट भाई ने मुझसे कहा तुम जैसे बैटिंग करते हो वैसे ही बैटिंग करना. बस फिर ये सुनकर मैंने खुल के खेला. विराट भाई अपने रूटीन और प्रोसेस के साथ खेलते हैं वो बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैं उनके साथ बैटिंग एन्जॉय कर रहा हूं. यहां सब लोग आए और हमें सपोर्ट कर रहे, ये देखकर अच्छा लगता है. मेरी वाइफ भी यहां जिससे और भी सपोर्ट मुझे मिलता है.'

IND vs NED: लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो

48 गेंदों पर मारे 95 रन

विराट और सूर्या के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों पर  95 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी. दोनों खिलाड़ी अंत तक नाबाद रहे. सूर्या ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जहां 25 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं विराट ने 44 गेंदों पर 62 रन ठोके. दोनों ने साथ मिलकर तीन छक्के और 10 चौके लगाए. सिर्फ बाउंड्रीज से 58 रन जोड़े, जब कि बेहतरीन रनिंग बिटविन द विकेट्स से टीम के स्कोर में 37 जोड़े.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
surya kumar yadav praises batting with virat kohli after india beat netherlands t20 world cup 2022 super 12
Short Title
सूर्यकुमार यादव पर चढ़ा विराट कोहली का जादू, बातों-बातों में जानें क्या बोल डाला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli suryakumar yadav
Caption

virat kohli suryakumar yadav

Date updated
Date published
Home Title

T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव पर चढ़ा विराट कोहली का जादू, बातों-बातों में जानें क्या बोल डाला