डीएनए हिंदी: पर्थ में जीत के इरादे से मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे उसके बाद विराट और हार्दिक ने पारी संभाल ली थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालात इससे ज्यादा खराब हो गई और 49 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कार्तिक के साथ मिलकर भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया. कार्तिक ने एक छोर संभाल कर रखा और दूसरे छोर से सूर्या ने रन बरसाने शुरू कर दिए. 15वें ओवर तक दोनों ने मिलकर भारत को 100 के पार पहुंचा दिया.
IND vs SA: वो आए और गए... टीम इंडिया की बल्लेबाजी देख निकले फैंस की आंखों से आंसू
Suryakumar Yadav helps India put on a decent total 👊
— ICC (@ICC) October 30, 2022
Can they defend this?#INDvSA | #T20WorldCup | 📝: https://t.co/GI5MZQJSjA pic.twitter.com/d4Y3Sm4Z1b
Suryakumar Yadav vs South Africa: 68 (40)
— Wisden (@WisdenCricket) October 30, 2022
India's other batters vs South Africa : 57 (80)
A special, special player 👏#T20WorldCup #INDvSA pic.twitter.com/1qnEOpOKr9
On a tough day for the Indian batters, Suryakumar Yadav decided attack is the best form of defence! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 30, 2022
Rate this maximum from SKY on 10!
ICC Men’s #T20WorldCup #BelieveInBlue #INDvSA pic.twitter.com/Vo0hGzPIIp
इस मैच में सूर्या ने तब मोर्चा संभाला जब भारतीय टीम पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए 68 रन बनाए. एक तरब जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाज एक एक रन क ेलिए तरस रहे थे तो दूसरी ओर सूर्या पर्थ में चमक रहे थे. उन्होंने 170 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. सूर्या की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 133 रन बनाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जब छाया टीम इंडिया पर अंधेरा तब हुआ सूर्योदय, फिर मैदान पर हुई रनों की बारिश