डीएनए हिंदी: मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने जा रहे हैं. IPL 2024 में रैना बतौर मेंटर इस फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ेंगे. इससे पहले गौतम गंभीर लखनऊ के मेंटर थे. दो सीजन इस भूमिका में रहने के बाद गंभीर अपनी पुरानी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ वापस जुड़ गए हैं. उनके जाने से लखनऊ की टीम में खाली हुए मेंटर पद के लिए सुरेश रैना का नाम सबसे आगे चल रहा है. इस बात पर खुद रैना ने मुहर लगाई है.
यह भी पढ़ें: भारतीय एथलीट्स ने किया देश का नाम रौशन, पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की जमकर तारीफ
रैना ने लगाई मुहर
सुरेश रैना के लखनऊ के मेंटर बनने की चर्चा उस समय तेज हो गई, जब एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने इस बारे में पोस्ट किया. TOI की खबर का हवाला देते हुए उस यूजर ने लिखा कि यूपी का यह दिग्गज बल्लेबाज IPL 2024 में लखनऊ का मेंटर बनने जा रहा है. इसे रिपोस्ट करते हुए एक सीनियर जर्नलिस्ट ने 'इसे निहायत फर्जी खबर बताया.' आश्चर्यजनक रूप से रैना ने जर्नलिस्ट को रिप्लाई करते हुए लिखा - 'क्यों? आपकी खबर हर बार सही नहीं हो सकती?' रैना का इतना लिखते ही इस बात की पुष्टि हो रही है कि उनकी लखनऊ के साथ बातचीत चल रही है.
निहायत फर्जी खबर.... https://t.co/pyqoNDGDUS
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) December 23, 2023
लखनऊ ने बदला कोच
आईपीएल में लखनऊ की एंट्री 2022 में हुई थी. अब तक खेले दो सीजन में इस फ्रैंचाइजी का अच्छा प्रदर्शन रहा है. दोनों बार लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंची है. हालांकि आगामी सीजन के लिए मैनेजमेंट ने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करते हुए एंडी फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को हेड कोच बनाया था. वहीं गौतम गंभीर मेंटर पद को छोड़ केकेआर के साथ जुड़ गए.
IPL 2024 के लिए लखनऊ की टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शीन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, ऐश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2024: सुरेश रैना बनेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर, खुद लगाई मुहर