हर क्रिकेटर का सपना होता है कि जब वो टीम के लिए डेब्यू करें तो बल्ले या गेंद से धूम मचा दे. मगर कुछ क्रिकेटर की किस्मत इतनी भी खराब हो सकती है कि वो अपने डेब्यू मैच में एक नहीं 2 बार आउट होकर पवेलियन लौट जाए.

ये अजीबोगरीब घटना बांग्लादेश प्रीमियर लीग के सीजन 11 में देखनी को मिली. जब बल्लेबाज मैदान पर बैंटिग के लिए उतरा तो अंपायर ने उसे आउट दे दिया. क्योंकि बल्लेबाज टाइम आउट का शिकार हो गया था. उसके बाद वो जब डेब्यू खिलाड़ी ने पहली गेंद खेली तो उसी पर दोबार आउट हो गया. 

बीपीएल के तीसरे मैच में घटी घटना

बांग्लादेश प्रीमियर लीग सीजन 11 का तीसरा मैच खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज टॉम ओकोनेल इस घटना के शिकार हो गए. मुकाबले का 7वां ओवर फेंका जा रहा है. जिसकी पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज आउट हो गए.

जिसके बाद बल्लेबाज के लिए मैदान पर टॉम ओकोनेल आए. लेकिन वो 3 मिनट बाद मैदान पर उतरे थे. जिसपर विपक्षी टीम ने अपील कर दी और अंपायर ने आउट करार दे दिया. जिसके बाद ओकोनेल पवेलियन लौटने लगे. तभी खुलना टाइगर्स के कप्तान महेंदी हसन मिराज ने उनको वापस बुला लिया. मगर टॉम ओकोनेल हैदर अली की दूसरी गेंद पर ही कैच थामा बैठे. इस तरह टॉम ओकोनेल 1 बॉल पर 2 बार आउट हुए. 

खुलना टाइगर्स को मिली जीत 

बीपीएल के तीसरे मैच में खुलना टाइगर्स ने चटगांव किंग्स को 37 रन से मात दे दी. जिसमें विलियम बोसिस्टो और महिदुल इस्लाम अंकोन ने अहम भूमिका अदा की और टीम को जीत दिलाई. विलियम ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली. जबकि महिदुल इस्लाम ने नाबाद 59 रनों की धमाकेदारी पारी खेली. जिसके बाद 204 रनों का पीछा करते हुए चटगांव किग्स की टीम 166 रन ही बना सकी. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Strange incident happened again in BPL 11 season, Tom O'Connell got out twice on 1 ball.
Short Title
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में घटी अजीबोगरीब घटना, 1 गेंद पर 2 बार आउट हुआ बल्लेबाज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bpl 11
Date updated
Date published
Home Title

BPL 11 सीजन में फिर घटी अजीबोगरीब घटना, 1 बॉल पर 2 बार आउट हुआ बल्लेबाज, डेब्यू मैच मैच में ही कर दी गलती 

Word Count
340
Author Type
Author
SNIPS Summary
बांग्लादेश प्रीमियर लीग सीजन 11 का तीसरा मुकाबला खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें एक बल्लेबाज 1 बॉल पर 2 बार आउट हो गया.