हर क्रिकेटर का सपना होता है कि जब वो टीम के लिए डेब्यू करें तो बल्ले या गेंद से धूम मचा दे. मगर कुछ क्रिकेटर की किस्मत इतनी भी खराब हो सकती है कि वो अपने डेब्यू मैच में एक नहीं 2 बार आउट होकर पवेलियन लौट जाए.
ये अजीबोगरीब घटना बांग्लादेश प्रीमियर लीग के सीजन 11 में देखनी को मिली. जब बल्लेबाज मैदान पर बैंटिग के लिए उतरा तो अंपायर ने उसे आउट दे दिया. क्योंकि बल्लेबाज टाइम आउट का शिकार हो गया था. उसके बाद वो जब डेब्यू खिलाड़ी ने पहली गेंद खेली तो उसी पर दोबार आउट हो गया.
बीपीएल के तीसरे मैच में घटी घटना
बांग्लादेश प्रीमियर लीग सीजन 11 का तीसरा मैच खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज टॉम ओकोनेल इस घटना के शिकार हो गए. मुकाबले का 7वां ओवर फेंका जा रहा है. जिसकी पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज आउट हो गए.
जिसके बाद बल्लेबाज के लिए मैदान पर टॉम ओकोनेल आए. लेकिन वो 3 मिनट बाद मैदान पर उतरे थे. जिसपर विपक्षी टीम ने अपील कर दी और अंपायर ने आउट करार दे दिया. जिसके बाद ओकोनेल पवेलियन लौटने लगे. तभी खुलना टाइगर्स के कप्तान महेंदी हसन मिराज ने उनको वापस बुला लिया. मगर टॉम ओकोनेल हैदर अली की दूसरी गेंद पर ही कैच थामा बैठे. इस तरह टॉम ओकोनेल 1 बॉल पर 2 बार आउट हुए.
खुलना टाइगर्स को मिली जीत
बीपीएल के तीसरे मैच में खुलना टाइगर्स ने चटगांव किंग्स को 37 रन से मात दे दी. जिसमें विलियम बोसिस्टो और महिदुल इस्लाम अंकोन ने अहम भूमिका अदा की और टीम को जीत दिलाई. विलियम ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली. जबकि महिदुल इस्लाम ने नाबाद 59 रनों की धमाकेदारी पारी खेली. जिसके बाद 204 रनों का पीछा करते हुए चटगांव किग्स की टीम 166 रन ही बना सकी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BPL 11 सीजन में फिर घटी अजीबोगरीब घटना, 1 बॉल पर 2 बार आउट हुआ बल्लेबाज, डेब्यू मैच मैच में ही कर दी गलती