India vs Australia: बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी सैम कॉन्स्टास (Sam Konstas) ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया. कॉन्स्टास ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन शॉट्स खेले. खासकर बुमराह के खिलाफ उनके द्वारा लगाए गए स्कूप और लैप शॉट्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसी मैच में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के एक शॉट को लेकर काफी चर्चा है. कई लोग यह कह रहे हैं कि ये शॉट विराट कोहली (Virat Kohli) के लिया खेला गया था, वहीं अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बहुत बड़ी बात कह दी है. 

जानबूझकर गेंद मारने की कोशिश
दरअसल, एक इंटरव्यू में स्मिथ से कॉन्स्टास को लेकर कुछ सवाल पूछे गए, जहां उस शॉट का भी जिक्र था.  स्मिथ ने सैम के बारे में बताया कि, उनकी उत्साही और ऊर्जावान रवैये ने भारतीय बल्लेबाजों को भी प्रभावित किया. वह लगातार भारतीय बल्लेबाजों से मजाक कर रहे थे. स्मिथ ने बताया, 'वो सच में मैदान पर चुलबुले तरीके से खेलता है.  उन्होंने आगे कहा ऐसा लगता है कि, यशस्वी जायसवाल खुद उसे चुप कराने के लिए जानबूझकर गेंद मारने की कोशिश कर रहे थे. 

एक युवा खिलाड़ी से उम्मीद नहीं
मेलबर्न टेस्ट के दौरान सैम कॉन्स्टास ने बुमराह को आउट करने के बाद एक ऐसा अंदाज दिखाया था कि, जो एक युवा खिलाड़ी से उम्मीद नहीं किया जाता है. उन्होंने बुमराह को एक 'कोकी' अंदाज में भेजा और स्मिथ ने इसे देखकर हंसी में कहा, वो पागल है. उसे बिल्कुल भी परवाह नहीं है. कॉन्स्टास का यह आत्मविश्वास और ऊर्जा केवल उनके बल्लेबाजी से ही नहीं, बल्कि मैदान में उनके योगदान से भी उजागर हुआ है.


ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह तोड़ेंगे कई रिकॉर्ड, पूर्व भारतीय कप्तान भी रह जाएंगे पीछे


चर्चा में सेलिब्रेशन
दअरसल, इसी मैच में सैम ने विराट कोहली के आउट होने के बाद उनका सेलिब्रेशन काफी चर्चा में रहा था. हालांकि दूसरी पारी में सैम कांस्टस को बुमराह ने जल्दी आउट कर दिया था, जिसके बाद विराट, बुमराह समेत भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ियों ने भी सैम के अंदाज में ही उनके विकेट को सेलिब्रेट किया था. यह सेलिब्रेशन बाद में मीडिया और क्रिकेट प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा का विषय बना था.  कुल मिलाकर, सैम कॉन्स्टास ने बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी में अपनी टेस्ट क्रिकेट यात्रा की शानदार शुरुआत की है और उनका आत्मविश्वास तथा सकारात्मक ऊर्जा आने वाले समय में टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
steve smith made serious allegations against yashasvi jaiiswal he tried to intentionally hit the ball to sam konstas virat kohli sledging in bgt australia vs india melbourne test
Short Title
क्या विराट कोहली के लिए खेला गया वो शॉट? स्टीव स्मिथ ने यशस्वी जायसवाल पर लगाए
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs Australia
Date updated
Date published
Home Title

क्या विराट कोहली के लिए खेला गया वो शॉट? स्टीव स्मिथ ने यशस्वी जायसवाल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जानबूझकर गेंद मारने की कोशिश

Word Count
482
Author Type
Author