दुनियाभर में रोजाना कई रेप केस दर्ज होते हैं. लेकिन जब किसी खिलाड़ी के खिलाफ रेप केस दर्ज होता है, तो ये काफी अचंभा वाली बात होती है. दुनियाभर में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनपर रेप का केस दर्ज हो चुका है. वहीं एक बार फिर खेल जगत से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, फुटबॉल की दुनिया के नामचीन खिलाड़ी रियल मैड्रिड के कीलियन एम्बाप्पे पर संगीन आरोप लगा है, जिसके बाद खेल जगत में हड़कंप मच गया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
स्वीडन के डेली अखबार अफ्टोंब्लाडेट में एक रिपोर्ट छापी गई है. इस रिपोर्ट की माने तो जब नेशनल कप टूर्नामेंट में कीलियन एम्बाप्पे अपनी टीम की कप्तानी नहीं कर रहे थे और ब्रेक पर थे. ब्रेक लेकर एम्बाप्पे अपने दोस्तो के साथ स्वीडन घूमने गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, स्टॉकहोम के सिटी सेंटर में उन्होंने एक रेस्टोरेंट खाना खाने के बाद एक महिला के साथ रेप किया. हालांकि महिला ने भी स्टॉकहोम पुलिस के खिलाफ फुटबॉलर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
खेल जगत में मता हड़कंप
आपको बता दें कि कीलियन एम्बाप्पे के खिलाफ संगीन आरोप लगने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. ऐसा पहली बार नहीं जब किसी खिलाड़ी पर ऐसे आरोप लगे हैं. हालांकि कीलियन एम्बाप्पे के खिलाफ रेप के आरोपों के बाद रियल मैड्रिड के फैंस सदमे में आ गए हैं.
कीलियन एम्बाप्पे ने खारिज किया आरोप
आपको बता दें कि एम्बाप्पे ने सोशल मीडिया पर इस आरोप को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये खबर पूरी तरह से फेक है. इतना ही नहीं एम्बाप्पे ने इस पूरी रिपोर्ट को फेक बताते हुए अखबार के खिलाफ एक्शन की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कब, कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kylian Mbappe पर लगा रेप का आरोप, खेल जगत में मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला