डीएनए हिंदी: मैच फिक्सिंग के मामले हमेशा ही क्रिकेट को शर्मसार करते रहे हैं, जिसके चलते कई खिलाड़ियों के करियर को भी करारा झटका लगा है. इस मैच फिक्सिंग के लपेटे में अब श्रीलंका के खिलाड़ी सचित्र सेनानायके भी आ चुके हैं. सेनानायके आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके के लिए भी खेल चुके हैं लेकिन अब फिक्सिंग के जिन्न ने उन्हें ऐसा जकड़ा है कि श्रीलंका के कोर्ट ने उनके देश छोड़ने तक पर बैन लगा दिया है.
दरअसल, कोलंबो में मुख्य मजिस्ट्रेट अदालत ने मैच फिक्सिंग के आरोप में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके के खिलाफ जांच शुरू होने के बाद उनके विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. गौरतलब है कि सेनानायके IPL 2023 में CSK की टीम में शामिल थे, जबकि वो केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं, लेकिन अब मैच फिक्सिंग के चलते मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
कौन हैं सचित्र सेनानायके और क्या हैं आरोप?
सचित्र सेनानायके की बात करें तो वो श्रीलंका के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने 2012 से 2016 के बीच एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन पर 2020 में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान मैच फिक्स करने की कोशिश करने के आरोप लगे हैं. इस मामले की जांच फिलहाल जारी है और कोर्ट ने सचित्र के विदेशी यात्रा करने पर 3 महीने का बैन लगा दिया है.
यह भी पढ़ें- प्लेन में चोरी हो गया था ईशांत शर्मा का सामान, डेब्यू मैच में दिग्गज खिलाड़ी से मांगने पड़े थे जूते
यात्रा करने पर लगा है बैन
गौरतलब है कि सेनानायके के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाने के लिए श्रीलंकाई खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई (SIU) को अटॉर्नी जनरल (AG) के निर्देशों के बाद अदालत ने सेनानायके को तीन महीने के लिए देश छोड़ने से रोक दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मैच फिक्सिंग में बुरा फंसा धोनी की टीम CSK का खिलाड़ी, देश छोड़ने तक पर लगा दी गई रोक