डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जहां मेजबान श्रीलंका ने शानदार जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 164 रन पर ही ढेर हो गई. 165 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब श्रीलंका का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. बांग्लादेश को भी अब सिर्फ अफगानिस्तान से खेलना है और वहां वह हार गई तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
SL vs BAN ODI Asia Cup Score updates:
श्रीलंका ने 165 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सुपर 4 की ओर एक कदम आसानी से बढ़ा दिया. इस मैच में सदिरा समरविक्रमा के साथ चरिथ असालंका ने अर्धशतकीय पारी खेली और श्रीलंका की जीत के साथ टूर्नामेंट में अभियान की शुरुआत की.
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 के स्कोर पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. सदिरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिज ने विकेटों के गिरने के सिलसिले को कुछ देर रोका लेकिन 10वें ओवर में मेडिंज भी आउट हो गए. उसके बाद समरविक्रमा और चरित असालंका ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया.
मथिशा पथिराना और महीश तिक्षणा की बॉलिंग के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज पूरी पारी में संघर्ष करते नजर आए और 42.4 ओवर में ही 164 रन पर ढेर हो गए. नजमुल शांटो ने सबसे अधिक 89 रन की पारी खेली. श्रालंका की ओर से पथिराना ने 4 और तिक्षणा ने 2 विकेट हासिल किए.
40 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 160 रन बना लिए हैं और उनके 6 विकेट गिरे हैं. 41वें ओवर की 5वीं गेंद पर मेहदी हसन भी पवेलियन लौट गए और बांग्लादेश की हालत और खराब हो गई. हालांकि नजमुल शांटो ने अभी तक एक छोर संभाल रखा है और वह 88 रन बनाकर नाबाद हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की पकड़ मजबूत होती जा रही है. 30 ओवर तक बांग्लादेश ने 4 विकेट गंवाकर 121 रन बना लिए हैं. नजमुल हुसैन शान्तो 64 और मुश्फिकुर रहीम 12 रन बनाकर नाबाद हैं.
- श्रीलंका ने मैच में पूरी तरह से अपना दबदबा कायम कर लिया है. पथिराना ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (5 रन) को चलता कर दिया है. 11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन है.
- श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बिलकुल भी खुलने का मौका नहीं दिया है. रन न आने के कारण प्रेशर में खराब शॉट खेलकर अब मोहम्मद नईम भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
- 5 ओवर पूरे हो गए हैं और अभी बांग्लादेश का एक विकेट पर 12 रन है. क्रीज नईम और शांटो मौजूद हैं.
- बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब हुई है और दूसरे ही ओवर में उसका पहला विकेट गिर गया. बांग्लादेश को तमजीद हसन के रूप में पहला झटका लगा है. हसन डक पर आउट हो कर पवेलियन लौटे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SL vs BAN Live: बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर श्रीलंका ने सुपर 4 की ओर बढ़ाया कदम