डीएनए हिंदी: देश में चल रही व्यापक राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद अगस्त-सितंबर में होने वाले Asia Cup 2022 की मेज़बानी Srilanka ने करने का भरोसा जताया है. हाल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी और सफलता पूर्वक सीरीज़ समाप्त हुआ. हालांकि आज इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. आपको बता दें कि एशियन क्रिकेट परिषद माहौल को देखते हुए इसका फैसला लेगा कि श्रीलंका में टूर्नामेंट कराना सही रहेगा या नहीं.
संकट में कर चुके हैं सफल आयोजन
Srilanka Cricket Board के सचिव मोहन डिसिल्वा ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि क्रिकेट देश में चल रहे हालातों से पूरी तरह से बचा हुआ है। पिछले महीने से प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, जिस वजह से दिन प्रति दिन देश में अशांति का माहौल है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जून में श्रीलंका आई थी और एक पूरा दौरा खेलकर घर लौट गई है। अंतिम टेस्ट के दौरान प्रदर्शनकारी गॉल किले पर प्रदर्शन कर रहे थे।
Cricket History में 7वीं बार भारत ने दर्ज की 10 विकेट से जीत, इंग्लैंड और श्रीलंका को छोड़ा पीछे
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को है भरोसा
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के भरोसे की वजह उनकी क्रिकेट टीम का प्रदर्शन है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम अब पाकिस्तान की मेज़बानी कर रही है, जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. श्रीलंका ने पहले अभ्यास मैच में अच्छी मानसिकता दिखाई है, जिसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि टीम पर बाहर क्या चल रहा है इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.
टीम पर नहीं पड़ रहा प्रभाव
डिसिल्वा ने गुरुवार को कहा, "जहां तक हमारा सवाल है, हम श्रीलंका में प्रतियोगिता की मेज़बानी करने के लिए उत्साहित हैं। हमने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे का सफल आयोजन किया और अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम खेलने आ चुकी है।" उन्होंने ये भी साफ कर दिया किया ACC की तरफ से मेज़बानी छोड़वने का कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है.
2022 एशिया कप का मैच कब है?
आपको बता दें कि एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक निर्धारित हैं। इससे पहले 20 अगस्त से 26 अगस्त तक क्वालीफायर्स मुक़ाबले खेले जाएंगे, जिसमें हॉन्ग-कॉन्ग, कुवैत, सिंगापोर और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान, बांग्लादेश ने पहले ही इस इस टी20 टूर्नामेंट के क्वालीफाई कर लिया है।
ये भी पढ़े: World Athletics Championships 2022: एक्शन में होंगे नीरज चोपड़ा, जानिए कहां देखें Live?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप की सफल मेज़बानी का दिया पूरा भरोसा, आज लिया जाएगा अहम फैसला