आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. वही इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है. इस इवेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. भारत अपने सारे मैच यूएई में खेलेगी. वही बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में होंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों हिस्सा लेगी. जिसके बीच 15 मैच खेले जाने है.

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची के मैदान में होगा. वही हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई भी 4 मैचों की होस्ट करेगी. वही भारत के फाइनल में पहुंचने पर इसकी संख्या बढ़ जाएगी. मगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम हिस्सा नहीं लेगी. 

श्रीलंका और वेस्टइंडीज  क्यों नहीं खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रीलंका की टीम खेलते हुए दिखाई नहीं देगी. जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस के मन में कई तरह के सवाल है कि आखिरी ऐसा क्यों है. हम आपको बताते है कि ऐसा क्यों हो रहा है. दरअसल वनडे विश्व कप 2023 के अंकतालिका में टॉप 8 में रहने वाली टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए दिखाई दे सकती है.

वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका की टीम अंकतालिका में 9वें नंबर पर रही थी. इसलिए वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. वही वेस्टइंडीज की टीम वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा ही नहीं थी. जिसकी वजह से उसकी जगह भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं बन पाई.  

इस इवेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल है. वही ग्रुप बी में इंग्लैंड , साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और ऑफगानिस्तान की टीम है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा कार्यक्रम


19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान

20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी, अफ़गानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान

22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान

25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान

26 फरवरी, अफ़गानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान

28 फरवरी, अफ़गानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान

1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान

2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च, सेमी-फ़ाइनल 1, दुबई

5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान

9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफाई नहीं कर लेता, तब तक यह दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च, रिजर्व दिवस

Url Title
Sri Lanka and West Indies teams will not be a part of Champions Trophy 2025, know why this happened
Short Title
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम क्यों नहीं बना पाई जगह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sl vs wi
Date updated
Date published
Home Title

champions trophy 2025 का हिस्सा नहीं होगी श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम, जानिए क्यों हुआ ऐसा 

Word Count
402
Author Type
Author
SNIPS Summary
इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम खेलते हुए दिखाई नहीं देगी. हम आपको इस खबर में बताएंगे की ऐसा क्यों हुआ है.