हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीजन की पहली जीत की तलाश में हैं. हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डंस में हराया था, जबकि मुंबई को गुजरात टाइटंस ने मात दी थी. ऐसे में हैदराबाद और मुंबई उप्पल स्टेडियम में जीत का खाता खोलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. आइए जानते हैं पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

ऐसा खेलती है हैदराबाद की पिच

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच फ्लैट रहती है. यहां बल्लेबाजों की तूती बोलती है. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरू में सीम मूवमेंट मिलता है. मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स भी खेल में आ सकते हैं. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी ही चुनना चाहेगी. हैदराबाद में आईपीएल के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है जबकि दूसरी पारी का 148 रन है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस (कप्तान), टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, ट्रेविस हेड, वनिंदु हसरंगा, अनमोलप्रीत हिंस, आकाश सिंह, जयदेव उनादकट, उपेंद्र यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजहलक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, सनवरी सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और झटावेध सुब्रमण्यम.

मुंबई: ईशान किशन, रोहित शर्मा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार यादव.


ये भी पढ़ें: IPL 2024 का दूसरा शेड्यूल हुआ जारी, 26 मई को यहां खेला जाएगा फाइनल 


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
SRH vs MI Pitch Report IPL 2024 8th Match Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Pitch Analysis Pandya Cummins
Short Title
पहली जीत की तलाश में उतरेगी हैदराबाद और मुंबई, जानें किसका साथ देगी पिच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SRH vs MI Pitch Report IPL 2024 8th Match Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Pitch Analysis Pandya Cummins
Caption

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम.

Date updated
Date published
Home Title

पहली जीत की तलाश में उतरेगी हैदराबाद और मुंबई, जानें किसका साथ देगी पिच

Word Count
344
Author Type
Author