आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर पिछले मैच में हैदराबाद ने 286 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. ऐसे में लखनऊ के खिलाफ भी हैदराबाद रिकॉर्ड तोड़ रन बना सकती है. हैदराबाद की टीम इस सीजन का अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही है. जबकि लखनऊ की टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की जीत काफी मुश्किल नजर आ रही है. आइए जानते हैं कि हैदराबाद में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका बोलबाला रहता है और यहां जानिए पिच रिपोर्ट कैसी है.
हैदराबाद की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है. हालांकि स्पिनर्स को कुछ मदद मिलती है. इस मैदान पर कई बार हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. आईपीएल 2025 में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ यहीं 286 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. बल्लेबाज के बल्ले पर गेंद काफी अच्छे से आती है, जिससे तेजी से रन बन जाते हैं.
हैदराबाद और लखनऊ के बीच इस मैदान पर अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान एक मैच एसआरएच और एक मैच एलएसदजी ने अपने नाम किया है. यहां दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. आईपीएलल 2024 में हैदराबाद ने इसी मैदान पर लखनऊ को 10 विकेट से मात दी थी. वहीं हैदराबाद ने इस मैदान पर अब तक कुल 58 मैच खेले हैं, जिसमें 36 मैचों में जीत मिली और 21 मैच हारे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
ईशान किशन, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकर और ईशान मलिंगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स
ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुध बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़ें- Highlights: 15वें ओवर से पलटा मैच, जीती हुई बाजी हारा गुजरात; पंजाब को 243 रन डिफेंड करने में छूटे पसीने
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

SRH vs LSG Pitch Report
गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा बोलबाला? जानें कैसी है हैदराबाद की पिच रिपोर्ट