SRH vs LSG Pitch Report: एक बार फिर से हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम ब्लॉकबस्टर शो के लिए तैयार हैं. इस मैदान पर आज हैरदाबाद और लखनऊ के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाना है. जिस तरह से हैदराबाद ने इस साल आईपीएल में रन बनााने शुरू किए है उसे देखकर लगता है कि ये मुकाबला भी हाई स्कोरिंग मुकाबला होने वाला है. आज लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद आज किस मंसूबे से उतरेगी ये तो शाम को ही पता चलेगा. इसके पहले मैच में हैदराबाद ने 286 रन बनाकर राजस्थान को हरा दिया था.
पिच देगी किसका साथ?
लेकिन आज देखना होगा कि अभी तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रिषभ पंत आज क्या करते हैं. इस मैदान की पिच के बारे में बात करें तो सभी जानते है कि यहां पर बैटर को बहुत सपोर्ट मिलता हैं. आज के इस मैच में यहां पर रनों कि बारिश होने वाली है. पिछले आईपीएल सीजन में इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर बना था. इस सीजन में यहां खेले गए पहले मैच में भी हैदराबाद ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. हैदराबाद की तरफ से राजस्थान के खिलाफ 286 रन मारे गए थे.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद-लखनऊ के इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम 11, इन्हें चुने अपना कप्तान-उपकप्तान
कैसा रहेगा मौसम?
इस मैदान पर आईपीएल के 78 मैच खेले जा चुके हैं. यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम 35 मैच जीत चुकी है. जबकि लक्ष्य तय करने वाली टीम 43 मैच जीत चुकी है. वहीं हैदराबाद की टीम ने इस मैदान पर पिछले 4 मैचों में जीत दर्ज की है. यहां पर अभी तक को कोई भी बारिश का अनुमान नहीं है. मैच के दौरान 24 से 32 डिग्री तापमान रहेगा. उमस देखने को मिलेगी. आसमान साफ रहेगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स : 1 एडन मारक्रम, 2 मिचेल मार्श*, 3 निकोलस पूरन*, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 आयुष बदौनी, 6 डेविड मिलर*, 7 शार्दुल ठाकुर, 8 शहबाज अहमद, 9 रवि बिश्नोई, 10 प्रिंस यादव, 11 दिग्वेश राठी, 12 आकाश सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद : 1 अभिषेक शर्मा, 2 ट्रेविस हेड, 3 इशान किशन, 4 नीतीश कुमार रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस, 9 सिमरजीत सिंह, 10 हर्षल पटेल, 11 मोहम्मद शमी, 12 जयदेव उनादकट
- Log in to post comments

SRH vs LSG Pitch Report
SRH vs LSG Pitch Report: लखनऊ या हैदराबाद किसका साथ देगी राजीव गांधी स्टेडियम की जमीन? जानिए वेदर और पिच रिपोर्ट