इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने सामने है. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है. लगातार दो जीत के बाद जहां चेन्नई के विजयरथ को दिल्ली ने रोका, तो वहीं हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई के खिलाफ जीत का खाता खोलने वाली हैदराबाद को गुजरात ने शिकस्त दी. ऐसे में शुक्रवार, 5 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में एसआरएच और सीएसके वापस जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब होगी. आइए जानते हैं राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच कैसा खेलने वाली है.

हैदराबाद बनाम चेन्नई, पिच रिपोर्ट

हैदराबाद में जब आईपीएल 2024 का पहला मैच खेला गया था, तब रनों की बारिश हुई थी. एसआरच ने पहले बैटिंग करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (277) खड़ा कर दिया था. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी जवाबी हमले में 246 रन बना दिए थे. उस रात किसी एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बना था. यहां की फ्लैट पिच बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह मानी जाती है. हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाज शुरू में मिलने वाली सीम मूवमेंट का फायदा उठा सकते हैं. उप्पल स्टेडियम में रन चेज करने वाली टीम को ज्यादा फायदा रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस (कप्तान), टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, ट्रेविस हेड, वनिंदु हसरंगा, अनमोलप्रीत हिंस, आकाश सिंह, जयदेव उनादकट, उपेंद्र यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजहलक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, सनवरी सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और झटावेध सुब्रमण्यम.

चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख राशीद और मोईन अली, अरावेल्ली अवनीश, राजवर्धन हंगारगेकर, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथिसा पथिराना, मिचेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी और डेवोन कॉनवे.


ये भी पढ़ें: Rohit Sharma के फैन ने किया कुछ ऐसा कि बुरी तरह से डर गए Ishan Kishan, देखें वीडियो  


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
SRH vs CSK Pitch Report Hyderabad vs Chennai IPL 2024 Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Analysis
Short Title
क्या हैदराबाद में फिर आएगी बल्लेबाजों की आंधी? SRH vs CSK मुकाबले के लिए जानिए क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SRH vs CSK Pitch Report Hyderabad vs Chennai IPL 2024 Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Analysis
Caption

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम.

Date updated
Date published
Home Title

क्या हैदराबाद में फिर आएगी बल्लेबाजों की आंधी? SRH vs CSK मुकाबले के लिए जानिए कैसी होगी उप्पल की पिच

Word Count
396
Author Type
Author