IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया है. अब भारतीय टीम दूसरे मुकाबले के लिए तैयारी कर रही है. दूसरा मुकाबला एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होना है, लेकिन इसके पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम की सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
शमी को लेकर बड़ा अपडेट
ऐसा माना जा रहा था कि दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहत शर्मा के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देंगे. लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि शमी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही खेलेंगे. बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
A heavily strapped Mohammed Shami walks in ahead of Bengal’s opening fixture - and probably its toughest league game - against Punjab. pic.twitter.com/KpZWK7Gqgl
— Sahil Mathur (@smat8415) November 23, 2024
यह भी पढ़े- श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा, लेकिन नहीं मिलेंगे पूरे पैसे, Preity Zinta ने मांगी माफी, VIDEO
फिटनेस पे काम करने के मौका
इसी बीच शमी को अपनी फिटनेस पर और अच्छे से काम करने का मौका मिल जाएगा. बताते चलें कि शमी ऑस्ट्रेलिया में तीन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (2014-15, 2018-19 और 2020-21) का हिस्सा रहे हैं. शमी ने 8 मैच खेलें थे और 31 विकेट लिए थे. शमी की गैरमौजूदगी में हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया की उम्मीद पर फिरा पानी, दूसरे टेस्ट में भी शामिल नहीं होंगे Mohammed Shami