डीएनए हिंदी: सुपर 12 ग्रुप 2 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी के मैदान पर 205 रन का बड़ा टोटल बनाया और फिर बांग्लादेश की बल्लेबाजी को पूरी तरह धव्स्त कर के मैच 104 रन से जीत लिया. साउथ अफ्रीका को इस मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा योगदान रहा है, जिसने बांग्लादेशी गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की जिसे वो कभी नहीं भूल सकेंगे. साउथ अफ्रीका के लिए आज के हीरो रहे इस खिलाड़ी का नाम राइली रूसो है, जिसने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

194.64 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले रूसो ने टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए पहली सेंचुरी लगाई है. रूसो से पहले कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए शतक नहीं लगा सका था. कप्तान टेंबा बावुमा के जल्दी आउट हो जाने पर रूसो, क्विंटन डी कॉक का साथ देने क्रीज पर आए और आते ही रनों की बारिश शुरू कर दी. 2 रन पर साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा था और इसके बाद 14.3 ओवर में जब डी कॉक आउट हुए तो टीम का स्कोर 170 रन था. डी कॉक ने भी रूसो का बखूबी साथ निभाया और 38 गेंदों पर 63 रन बनाए.

भारतीय खिलाड़ियों को ठंडा खाना देने पर आईसीसी की सफाई, जानें क्या कहा 

करियर का दूसरा शतक

लेकिन आज का सारा लाइमलाइट रूसो ले गए, क्योंकि डी कॉक के आउट होने के बाद भी उन्होंने रनों की गति धीमी नहीं पड़ने दी. जब कि दूसरे छोर पर लगातार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे. उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का ये दूसरा शतक है. 

30 अक्टूबर को है भारत से मुकाबला

साउथ अफ्रीका का अब अगला मुकाबला टीम इंडिया के साथ होने वाला है. 30 अक्टूबर को पर्थ की पिच पर दोनों टीमें एक बार फिर टकराएंगी. साउथ अफ्रीका भारत से इस मैच में पुराना हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी. हाल ही में हुई टी20 सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी और अपने घर में पहली बार उसे हराया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
south africa vs bangladesh t20 world cup 2022 highlights Rilee rossouw hits first century in t20 world cup SA
Short Title
194 के स्ट्राइक रेट से लगाया शतक, इस खिलाड़ी ने किया साउथ अफ्रीका के लिए वो काम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rilee russouw
Caption

rilee russouw

Date updated
Date published
Home Title

194 के स्ट्राइक रेट से लगाया शतक, साउथ अफ्रीका के लिए वो काम जो कोई ना कर सका