डीएनए हिदीं: आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है. इसका पहला मैच आज शाम भारतीय समयानुसार 4:30 बजे शुरू होगा. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. ऐसे में यह वनडे सीरीज दोनों के लिए ही बेहद अहम मानी जा रही है. आस्ट्रेलिया पहले ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हरा चुका है. बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले यह साउत अफ्रीका की आखिरी सीरीज है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद भारत आकर भी खेलना है. बता दें कि पहला मैच आज मैंगोंग ओवल में खेला जा रहा है.
पांच वनडे की सीरीज के पहले मैच में आज यह देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर बल्लेबाज भारी पड़ते हैं, या गेंदबाज अपना परचम लहराते हैं. इससे पहले मैंगोग ओवल के पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो इस मैदान पर अब तक टोटल 33 मैच हो चुके हैं. 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीती हैं, जबकि 17 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों के हिस्से जात आई हैं.
यह भी पढ़ें- 'बड़ी गलती कर बैठेगी टीम इंडिया' ईशान किशन और केएल राहुल पर जारी बहस पर क्या बोले गौतम गंभीर
क्या रहा है मैदान पर एवरेज स्कोर
औसतन स्कोर की बात करें तो पहली पारी का औसत स्कोर 244 रन रहा है, और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 202 रनों का है. इस मैदान पर बने सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो वह 399 रनों का है, जो कि इंग्लैंड ने अफ्रीका के खिलाफ बनाया था, जबकि सबसे कम स्कोर जिम्बाब्वे का है, जिसे अफ्रीका ने 78 रनों के स्कोर पर आउट किया था.
SA कर चुका है सबसे बड़ा चेज
सबसे बड़े चेज की बात करें तो इंग्लैंड के 342 रनों के स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 347 रनों का चेज कर चुकी है. वहीं सबसे छोटे डिफेंड की बात करें तो आस्ट्रेलिया ने 203 रनों का स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डिफेंड किया था और दक्षिण अफ्रीका को 202 रनों पर ही रोक दिया था.
यह भी पढ़ें- 'मैदान के बाहर दोस्ती रखें क्रिकेटर्स' गौतम गंभीर के इस बयान पर आया शाहिद अफरीदी का दिलचस्प रिएक्शन
बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी कुछ
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के पास बेहतरीन बैटिंग बॉलिंग कॉम्बिनेशन हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के पास होम ग्राउंड में खेलने का अडवांटेज तो होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम का आक्रामक अंदाज मेजबानों पर भारी भी पड़ सकता है. अगर मैंगौंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह स्विंग कराने वाले तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. दूसरी ओर बल्लेबाज सेट होने के बाद पिच पर बेहतरीन पारी भी खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Ishan Kishan ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग, Shubman Gill टॉप 3 में हुए शामिल
ये रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, तनवीर संघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़ैंपा.
यह भी पढ़ें- रबाडा और नोर्किया की तूफानी गेंदबाजी के सामने क्या होगा कंगारुओं का हाल?
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी , ब्योर्न फोर्टुइन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के पहले वनडे में बॉलर्स या बल्लेबाज में कौन मचाएगा धमाल, जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट