डीएनए हिंदी: आईपीएल की सफलता के बाद दुनिया के अलग-अलग देशों में लीग क्रिकेट लोकप्रिय हो रहा है. आईपीएल की तर्ज पर साउथ अफ्रीका में भी टी20 लीग (South Africa T20 League) की शुरुआत हो रही है. खास बात यह है कि इस लीग में 6 फ्रेंचाइजी हैं और सभी फ्रेंचाइजी के साथ किसी न किसी तरह से आईपीएल टीम मालिकों का कनेक्शन है. मुंबई इंडियंस के टीम के मालिकों ने साउथ अफ्रीका में भी 2 फ्रेंचाइजी खरीदी हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरह एक फ्रेंचाइजी का नाम मुंबई केपटाउन रखा गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों ने वंडर्स जोहान्सबर्ग टीम खरीदी है.
IPL के दिग्गजों का मुंबई केपटाउन में जुटान
मुंबई इंडियंस के मालिकों ने मुंबई केपटाउन टीम खरीदी है. टीम में कई चर्चित नाम हैं. आईपीएल में अलग-अलग टीम से खेलने वाले ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में साथ खेलते नजर आएंगे. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग के पहले सत्र में मुंबई केपटाउन के लिए खेलेंगे.
आईपीएल में मुंबई के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ओर इंग्लैंड के हरफनमौला सैम करन को भी टीम ने सीधे खरीदा है. टीम के कॉम्बिनेशन को देखकर तो यही लग रहा है कि यह काफी जोरदार टीम बनी है. राशिद आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए, रबाडा और लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए और सैम करन सीएसके के लिए खेलते हैं.
यह भी पढ़ें: सचिन को डेब्यू में आउट करने वाले स्पिनर ने आमिर खान को कहा मूर्ख, Lal Singh Chaddha को जमकर लताड़ा
आकाश अंबानी ने कहा, मजबूत टीम बनाना चाहते हैं
मुंबई केपटाउन के मालिक आकाश अंबानी ने कहा कि मुंबई इंडियंस की ही तरह मजबूत टीम बनाना हमारी प्राथमिकता थी. आकाश अंबानी ने कहा, ‘हमने मुंबई इंडियंस की तरह मजबूत कोर टीम बनाने की शुरुआत कर दी है. मुझे राशिद, कागिसो, लियाम, सैम का स्वागत करने में खुशी हो रही है. इसकी भी खुशी है कि डेवाल्ड भी हमारे साथ हैं.’
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और आईपीएल के जैसी सफलता साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग को भी मिलेगी. अब देखना है कि यह लीग कितनी सफल होती है.
यह भी पढ़ें: जो Sachin ना कर सके वो कर देंगे Rohit Sharma, बनाने हैं सिर्फ 88 रन, जानें क्या है ये रिकॉर्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
South Africa T20 League: साउथ अफ्रीका टी20 लीग है मिनी IPL, खिलाड़ी से लेकर टीम भी वही