आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही है. आईसीसी ने खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने के लिए आखिरी 12 जनवरी रखी थी. वहीं 13 जनवरी को सभी बोर्ड अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं. वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टेम्बा बावुमा की टीम की कमान सौंपी है. इससे पहले न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अब अफ्रीका ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है. आइए जानते हैं कि अफ्रीका ने अपनी टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी है.
टेम्बा बावुमा संभालेंगे टीम की कमान
साउथ अफ्रीका ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने टीम की कमान टेम्बा बावुमा को दिया है. बावुमा का कप्तानी रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ्रीका ने गजब का प्रदर्शन किया था और फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं बावुमा इस टूर्नामेंट में भी अच्छी कप्तानी कर सकते हैं.
बेहद मजबूत है गेंदबाजी लाइनअप
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी लाइनअप की बात करें तो टीम के पास काफी घातक गेंदबाज हैं. कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, मार्को जानसन और लुंगी एनगिडी जैसे तेज गेंदबाज हैं. जबकि स्पिनर में केशव महाराज और तबरेज शम्सी जैसे गेंदबाज है. हालांकि टीम में एनगिडी और नॉर्खिया की वापसी हुई है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, वियान मुल्डर, टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन और तबरेज शम्सी.
यह भी पढ़ें- BPL 2025: लाइव मैच के दौरान पार हुई सारी हदें, खिलाड़ियों के बीच हुई धक्का-मुक्की- Video
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान, इस घातक गेंदबाज की हुई वापसी; देखें स्क्वाड