डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 से पाकिस्तान बाहर हो चुका है. तमाम जद्दोजहद के बावजूद टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. बाबर आजम की टीम ने 9 मैचों में 5 मुकाबले गंवाए. जिसमें चार हार लगातार मिली. यह पाकिस्तान के वर्ल्डकप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ. पाक टीम टूर्नामेंट में 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही और लगातार तीसरी बार वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही. दूसरी ओर टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है. रोहित सेना ने बैक टू बैक 8 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत लगातार चौथी बार वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहुंचा है. दोनों टीमों के प्रदर्शन में इतने बड़े अंतर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विस्तार से अपनी बात रखी है. आइए जानते हैं 'दादा' ने क्या कहा है.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर रोहित शर्मा की आतिशबाजी, वर्ल्डकप के सारे बड़े रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

भारत के तगड़े प्रदर्शन की वजह आईपीएल नहीं

टीम इंडिया के अलावा सेमीफाइनल में पहुंची - ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने वर्ल्डकप में अच्छे प्रदर्शन का श्रेय आईपीएल को दिया था. उनका कहना था कि आईपीएल में खेलने की वजह से ही वे भारतीय परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा पाए. वहीं पाकिस्तान के वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल सिर्फ दो खिलाड़ियों के पास ही भारत में खेलने का अनुभव था. हालांकि गांगुली वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का यह कारण नहीं मानते. 

पाकिस्तानी चैनल 'A Sports' से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट का स्ट्रक्चर ऐसा है कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ियों का बड़ा पुल है. इस वजह से भारत को वर्ल्डकप में सफलता मिली है. उन्होंने खिलाड़ियों को घूम घूम कर टी20 क्रिकेट खेलने के बजाय लंबे फॉर्मैट खेलने पर जोर दिया. उनका कहना था कि ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलने पर आप एक औसत दर्जे का ही खिलाड़ी बन पाते हैं.

उन्होंने कहा, "इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की सफलता का बड़ा कारण आईपीएल नहीं है. सिर्फ आईपीएल खेलने से क्वालिटी नहीं आ सकती. आपमें क्वालिटी लंबे फॉर्मैट में खेलने से आएगी. अगर आप ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलेंगे तो आप एक साधारण क्रिकेटर ही बन जाएंगे. मैं हमेशा कहता हूं कि टी20 खेलो, टी20 से पैसा कमाओ लेकिन अगर आप अच्छा खिलाड़ी बनना चाहते हो तो लंब फॉर्मैट में खेलना होगा."

गांगुली ने आगे कहा, खिलाड़ियों को वसीम अकरम की तरह होना चाहिए, जो दिन में 25-30 ओवर फेंक सकें. वसीम नई गेंद के साथ-साथ पुरानी गेंद से भी तेज डालते थे. मेरा मानना है कि न सिर्फ आईपीएल, बल्कि भारत का पूरा क्रिकेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर कामाल का है."

फिर उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में भी काफी टैलेंट है. मैं सुनता रहता हूं. जिस देश में शाहीन शाह अफरीदी, रिजवान, बाबर और इमाम हैं, उस देश की टीम अच्छी हो सकती है, अगर कुछ खास बदलाव किए जाएं."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sourav Ganguly Explained Why Pakistan Failed in World Cup 2023 says If you play more T20s you remain mediocre
Short Title
ज्यादा टी20 खेलने पर यही हाल होगा, सौरव गांगुल ने पाकिस्तान को समझा दिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sourav Ganguly
Caption

Sourav Ganguly

Date updated
Date published
Home Title

ज्यादा टी20 खेलने पर यही हाल होगा, सौरव गांगुल ने पाकिस्तान को समझा दिया

 

 

Word Count
489