डीएनए हिंदी: इस साल भारत में होने वाले वर्ल्डकप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) फिलहाल टी20 सीरीज खेल रही है लेकिन इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज खेली थी. वनडे में भारतीय टीम ने इस साल दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप कर जीत हासिल की है. टीम की ओपनिंग शानदार रही है और विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बल्लेबाज अपने पूराने रंग में लौट आए हैं. इसी मुद्दे पर बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सलाह दी है.
इंग्लैंड बनेगी वर्ल्ड चैंपियन या टीम इंडिया लिखेगी नया अध्याय? जानें पिच का हाल
आपको बात दें कि भारतीय टीम ने आखिरी वर्ल्ड कप 2011 में जीता था जो भारत में ही आयोजित हुआ था. इस बार भी वर्ल्डकप भारत में होने जा रहा है ऐसे में फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं. सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, "भारत कभी भी कमजोर टीम नहीं हो सकती है. जिस देश के पास इतनी सारी प्रतिभा हो वह कभी कमजोर नहीं हो सकता. मैं चाहता हूं को राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और चयनकर्ता एक ही टीम के साथ बने रहें. आपको बता दें कि भारत ने आखिरी आईसीसी इवेंट साल 2013 में जीता था और आखिरी बार किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में साल 2017 में पहुंची थी.
World Cup 2023 में निडर क्रिकेट खेलने की सलाह
भारतीय टीम 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी तो 2022 में हुए टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराया था. गांगुली ने भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को सलाह दी कि वे रिजल्ट की चिंता न करें और वर्ल्डकप में निडर होकर क्रिकेट खेलें. उन्होंने कहा, "जब वे वर्ल्डकप में जाएं तो उन्हें बिना किसी चिंता के खेलना चाहिए. उन्हें निडर क्रिकेट खेलना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे ट्रॉफी जीतते हैं या नहीं." उन्होंने टीम के युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि जिस टीम में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी हो वह टीम कभी खराब नहीं हो सकती."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
‘टीम के साथ न करो छेड़छाड़ वरना’ दादा ने वर्ल्डकप से पहले कह दी द्रविड़, रोहित को बड़ी बात