भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर तो शानदार प्रदर्शन कर ही रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर हाल ही में एक छोटी सी गलती से वह सुर्खियों में आ गए. दरअसल, कोहली ने इंस्टाग्राम पर टीवी अभिनेत्री अवनीत कौर की एक तस्वीर पर 'लाइक' कर दिया, जो कि उनके किसी फैन पेज पर पोस्ट की गई थी. इस 'लाइक' के बाद सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. मामले को तूल पकड़ते देख कोहली ने खुद सामने आकर स्पष्टीकरण दिया और बताया कि यह महज एक अनजाने में हुई गलती थी.

तरह-तरह की टिप्पणियां

जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, यूजर्स ने तरह-तरह की टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं. कुछ ने इसे मजाक में लिया तो कुछ ने गंभीरता से. सोशल मीडिया पर इस तरह की प्रतिक्रिया को देखते हुए विराट कोहली ने खुद आगे आकर सफाई दी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि उन्होंने जानबूझकर वह पोस्ट लाइक नहीं किया था, बल्कि फीड स्क्रॉल करते वक्त गलती से ऐसा हो गया.

बेवजह कयास न लगाए जाएं

कोहली ने आगे लिखा, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस 'लाइक' के पीछे कोई इरादा नहीं था. मैं सभी से अपील करता हूं कि इस पर बेवजह कयास न लगाए जाएं.'

विराट कोहली


यह भी पढ़ें: RCB VS CSK Weather Report: आरसीबी-सीएसके मैच में बारिश डालेगी खलल! जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल

मैदान पर उनका जलवा कायम

वहीं बात करें विराट कोहली की परफॉर्मेंस की, तो वह इस सीजन में आरसीबी के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं. अब तक खेले गए 10 मैचों में उन्होंने 138.87 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि उन्होंने इस दौरान छह अर्धशतक जड़े हैं और चार बार लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है. इसके अलावा, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. ऐसे में यह साफ है कि मैदान पर उनका जलवा कायम है और सोशल मीडिया पर भी वह हर हलचल का केंद्र बने रहते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
social media erupts over virat kohli like on a instagram post related to tv actress avneet kaur rcb opener issue official statement
Short Title
विराट कोहली की एक 'लाइक' से मचा सोशल मीडिया पर बवाल, टीवी एक्ट्रेस से जुड़ा था
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli
Caption

Virat Kohli

Date updated
Date published
Home Title

विराट कोहली की एक 'लाइक' से मचा सोशल मीडिया पर बवाल, टीवी एक्ट्रेस से जुड़ा था मामला, देनी पड़ी सफाई

Word Count
372
Author Type
Author