डीएनए हिंदी: लीजेंड्स क्रिकेट लीग में काफी कुछ हैरान कर देने वाला दिख रहा है. मैदान पर बढ़िया खेल देखने से लेकर होटल के कमरे में सांप तक देखने को मिल रहा है. आपने ठीक पढ़ा, लीजेंड्स लीग के क्रिकेटर जिस होटल में रुके हैं वहां के कमरों में सांप भी निकल रहे हैं. सांप का नाम सुनते ही अच्छे से अच्छे आदमी के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन लीजेंड्स तो आखिर लीजेंड्स हैं वो जब अपने करियर में कभी 150 की स्पीड से आने वाली गेंद से नहीं डरे तो सांप उनके आगे क्या ही है.

किसरे कमरे में निकला सांप

सांप ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिचेल जॉनसन के रूम में निकला है. जॉनसन सांप देखने के बाद कहीं भागे नहीं और सबसे पहले उन्होंने सांप की तस्वीर ली और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया. जॉनसन सांप की तस्वीर शेयर कर लोगों से पूछा है कि क्या कोई बता सकता है कि आखिर ये कौनसा सांप है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा, 'सांप के सिर अच्छी तस्वीर मिल गई. अभी भी पता नहीं है कि ये कौनसा सांप है. लखनऊ में स्टे करना इंट्रेस्टिंग रहा है.'

IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Kohli तोड़ देंगे टीम इंडिया की 'दीवार', समझिए आंकड़ों का खेल

जॉनसन के तस्वीर शेयर करते ही लोग उसपर कमेंट कर ये बताने में जुट गए हैं कि आखिर ये कौनसा सांप है. कोई सांप को डायमंड पाइथन बता रहा है तो कोई मजाकिया लहजे में कहा रहा है कि सर सांप आपके ऑटोग्राफ के लिए आया है. वैसे कई लोगों ने सांप को सही भी पहचाना है. लोगों ने बताया है कि ये एक कॉमन वुल्फ स्नेक है.

बता दें कि जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के हैं और सांप से ना डरने की एक बड़ी वजह ये भी है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ऐसा देश है जहां दुनिया का सबसे जहरीला सांप इनलैंड ताइपान पाया जाता है. ताइपान के अलावा ऑस्ट्रेलिया में और भी कई सबसे जहरीले सांप मिलते हैं.

गवर्नर ने सुनील छेत्री को ऐसे किया साइड, वीडियो देख फैंस बोले- शर्मनाक

सांप की जो तस्वीर जॉनसन ने शेयर की है उससे पहली नजर में देखने पर ये सांप वुल्फ स्नेक ही मालूम पड़ता है. जो कि भारत में कई जगह पाया जाता है. वुल्फ स्नेक जहरीला नहीं होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
snake found in australian cricketer mitchell johnson room in lucknow hotel legends league cricket 2022
Short Title
Legends League Cricket: इस दिग्गज के कमरे में निकला सांप, देखते ही सबसे पहले किय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
snake in room
Caption

मिचेल जॉनसन के कमरे में निकला सांप

Date updated
Date published
Home Title

इस दिग्गज क्रिकेटर के कमरे में निकला सांप, देखते ही सबसे पहले किया ये अनोखा काम