डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 में यश दयाल (Yash Dayal) के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर रातों रात स्टार बने रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बल्ला घरेलू क्रिकेट में भी आग उगल रहा है. मोहाली में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) के पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह ने फिर से करिश्माई पारी खेली और सिर्फ 33 गेंदों में 77 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. रिंकू सिंह के अलावा इस मैच में समीर रिज्वी ने 29 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत यूपी ने पंजाब के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा.
.@rinkusingh235 - the man you need on speed dial 🤳 to bail your team out, every time!
— JioCinema (@JioCinema) November 2, 2023
Another special 50 by the maverick from Uttar Pradesh 🔥#SyedMushtaqAliTrophy #SMAT #SMATonJioCinema #SMATonSports18 #JioCinemaSports pic.twitter.com/cCNcRNCPAV
ये भी पढ़ें: लगातार तीन हार से परेशान न्यूजीलैंड ने इस खतरनाक गेंदबाज को टीम में बुलाया, जानें क्या है असली वजह
मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह ने टॉस जीता और उत्तर प्रदेश के कप्तान करण शर्मा को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. अभिषेक गोस्वामी और करण शर्मा ने पाकी की शुरुआत की लेकिन दोनों 9वें ओवर से पहले पवेलियन लौट गए. कप्तान करण शर्मा ने काफी धीमी बैटिंग की जिससे आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया. दोनों के आउट होने के बाद नितीश राणा और समीर रिज्वी ने पारी संभाली और टीम को 50 के पार पहुंचाया.
23 गेंदों में रिंकू सिंह ने ठोका अर्धशतक
नितीश राणा 17 रन बनाकर रन आउट हुए. राणा के आउट होने के बाद रिंकू सिंह ने मैदान पर कदम रखा और आते ही छक्के चौकों की बारिश कर दी. दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. रिंकू सिंह ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. आखिरी ओवर में उन्होंने अर्शदीप सिंह के ओवर में तीन छक्के लगाए और कुल 23 रन बटोरे. उनकी इस तूफानी पारी में कुल 6 छक्के और 4 चौके आए. उन्होंने 33 गेंदों में 77 रन बनाए और टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचाया.
भुवी ने फिर बरपाया कहर
रिंकू सिंह के अलावा समीर रिज्वी भी नाबाद रहे और उन्होंने 42 रन की पारी खेली. इसके बाद जब पंजाब की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो भुनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह को आउट कर पंजाब को झटका दे दिया. दूसरे ओवर में उन्होंने कप्तान मंदीप सिंह को भी आउट कर दिया. 3 ओवर में पंजाब ने 12 रन बना लिए थे और दो विकेट गंवाए. भुवी ने पहले दो ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 2 विकेट चटका दिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
युवराज सिंह के घर में रिंकू सिंह ने फिर खेली तूफानी पारी, देखें कैसे जड़े 6 छक्के