डीएनए हिंदी: पहले दिन 70 ओवर से अधिक गेंदबाजी करने के बाद आयरलैंड को तीसरे सत्र में थोड़ी राहत मिली, जब उन्होंने 50 रन के भीतर 3 विकेट हासिल किए. श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और निशान मधुष्का ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. निशान मधुष्का के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस ने क्रीज पर कदम रखा और कुरणारत्ने के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी की. दोनों ने गॉल दूसरे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली. 1998 में यहां पहला टेस्ट न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया था, तब से लेकर अब तक की ये दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
ये भी पढ़ें: 15 साल के सूखे को Venkatesh Iyer ने किया खत्म, KKR की ओर से शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
25 साल पूराने रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद कुसल मेंडिस 140 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 193 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 1 छक्का भी लगाया. मेंडिस के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज भी जल्द ही बिना खाता खोले आउट हो गए. दिमुथ करुणारत्ने अपने दोहरे शतक से सिर्फ 21 रन से चूक गए और 179 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक पूरा किया. करुणारत्ने के आउट होने के बाद दिनेश चंडीमल और प्रभात जयसूर्या ने श्रीलंका को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम को 386 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
गॉल टेस्ट में श्रीलंका की प्लेइंग 11
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निशान मदुष्का, कुसाल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, असिता फर्नांडो और विश्व फर्नांडो.
गॉल टेस्ट में आयरलैंड की प्लेइंग 11
खेल रहे हैं जेम्स मैककोलम, मरे कमिंस, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, पीटर मूर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर और बेंजामिन व्हाइट.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गॉल में टूट गया 25 साल का पुराना रिकॉर्ड, पहले दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने आयरलैंड का निकाला दम