डीएनए हिंदी: इंदौर (Indore) में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आखिरी वनडे (IND vs NZ 3rd ODI) मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक ठोक दिया. उन्होंने इस सीरीज (India vs New Zealand) में सबसे ज्यादा तो बनाए ही साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए. पहले मुकाबले में उन्होंने 208 रन की पारी खेली थी तो दूसरे मैच में 44 रन बनाकर नाबाद रहे थे. तीसरे वनडे में गिल ने 112 रन ठोक दिए. जिसके बाद फैंस उन्हें टीम इंडिया का प्रिंस (Team India's Prince) कहने लगे. ट्विटर पर फैंस कहने लगे कि टीम इंडिया के पास किंग (King Kohli) तो पहले से ही था अब टीम इंडिया में प्रिंस भी आ गया है.
'Shubman Gill हिट हैं सबसे फिट हैं', शतक के साथ बाबर आजम की नाक में किया दम, जानें कैसे
आपको बता दें कि रन मशीन विराट कोहली को दुनिया किंग कोहली के नाम से जानती है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 सेंचिरी लगाई है. रन चेज करने की बारी आती है तो कोहली सबसे आगे नजर आते हैं. दुनिया ने उन्हें किंग कोहली का नाम दे दिया. कोहली के बाद शुभमन गिल भी लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मुकाबलों में रन बनाए. दूसरे वनडे में तो उन्हें न्यूजीलैंड के गेंदबाज आउट भी नहीं कर पाए.
Virat Kohli and Shubman Gill in their interview, appreciated the Indian throwdown specialists and gave all their success credit to them. What a beautiful gesture by the king and the prince. ♥️ pic.twitter.com/xTTf5tVwsq
— Akshat (@AkshatOM10) January 16, 2023
Most international Hundreds in 2023:
— Akshat (@AkshatOM10) January 18, 2023
Virat Kohli - 2
Shubman Gill - 2
So the prince is chasing the chase master this year. Want this kinda chasing for a whole year ahead. 🦁#INDvsNZ pic.twitter.com/PdvEsnMNWA
लगातार दूसरी क्लीन स्वीप
भारत ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 385 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 1100 दिन के बाद वनडे क्रिकेट में शतक जमाया तो शुभमन गिल ने भी 112 रन की पारी खेली. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली. 386 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 295 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह भारत ने 3-0 से लगातार दूसरी सीरीज जीत ली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
किंग तो पहले से ही था अब टीम इंडिया को मिल चुका है प्रिंस, जानें मैच के बाद किसे मिली ये उपाधि