डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल में भी जबरदस्त फॉर्म में हैं. गुजरात टाइटन्स के लिए ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल ने इस सीजन में तीन शतक लगाए हैं. अपनी फॉर्म और खुद की तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों से किए जाने पर शुभमन गिल ने जवाब दिया है. शुभमन गिल ने बताया है कि इन महान लोगों ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर हम 1983 और 2011 का वर्ल्ड कप न जीते होते तो शायद वह भी इतने प्रेरित नहीं होते.
एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने कहा, 'इसे मैं इस तरह से देखता ही नहीं हूं. सचिन तेंदुलकर सर हों, विराट भाई हों, रोहित शर्मा हों, इन लोगों ने पूरी पीढ़ी को जिस तरह से इन्स्पायर किया है, वह किसी भी सीमा के परे है. अगर हम 1983 का वर्ल्ड कप न जीते तो क्या सचिन तेंदुलकर होते? अगर हम 2011 का विश्व कप न जीते तो क्या मैं इतना इन्सपायर्ड होता? शायद होता या शायद नहीं भी होता!'
यह भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में उतरे क्रिकेटर इरफान पठान, बोले 'यह सब बहुत तकलीफ देने वाला है'
#WATCH | "...The generation that all of these people - Sachin sir (Tendulkar) sir, Virat (Kohli) bhai, Rohit Sharma - have inspired is beyond. Had we not won the '83 World Cup, had there been a Sachin Tendulkar? No. Had we not won the 2011 World Cup, would I be as inspired?… pic.twitter.com/tY1L8eJxAD
— ANI (@ANI) May 29, 2023
अमर है इन खिलाड़ियों की वसीयत
शुभमन गिल ने आगे कहा, 'इन लोगों ने जो वसीयत छोड़ी है वह अमर है. यह सब सुनकर अच्छा लगता है लेकिन आप उसका वर्णन भी नहीं कर सकते. यह बहुत बड़ी चीज है.' बता दें कि आईपीएल 2023 में तीन शतक की बदौलत अब तक 851 रन बना चुके शुभमन गिल को अगली रन मशीन कहा जा रहा है और उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से हो रही है.
यह भी पढ़ें- इन दो खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर, जी पड़ेगा भारी उसकी टीम की जीत पक्की
खुद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने भी शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. शुभमन गिल के बारे में बताएं तो वह भारतीय क्रिकेट टीम में भी तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. वनडे में वह एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. रोहित शर्मा ने भी उम्मीद जताई है कि शुभमन गिल की अच्छी फॉर्म जारी रहेगी और इसका फायदा भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कहां से आ रहा इतना जोश? शुभमन गिल ने बता दिया सचिन तेंदुलकर कनेक्शन!