डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट (IND vs AUS 4th Test) के तीसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने शानदार शुरुआत की और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. रोहित के आउट होने के बाद उन्होंने पुजारा के साथ मोर्चा संभाला और अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने मिचेल स्टार्क (Mitchell Strac) को सबसे ज्यादा निशाना बनाया. उन्होंने स्टार्क की गेंद पर ही चौका लगातार अपना अर्धशतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज अभी तक 9 ओवर में 49 रन दे चुके हैं. भारतीय टीम लंच तक 129 रन बना चुकी थी और सिर्फ रोहित शर्मा को विकेट गंवाया था.
ये भी पढ़ें:अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव, शाहीन संभालेंगे कमान, बाबर बैठेंगे बाहर
शुभमन गिल ने इस पारी में स्टार्क को इतना मारा कि वह दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने स्टार्क के खिलाफ बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बना डाले हैं. स्टार्क ने 123 गेंद शुभमन गिल का डाली है और गिल ने 123 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 2 छक्के भी जड़ चुके हैं. उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से टेस्ट में बल्लेबाजी की है जो कि शानदार है. शुभमन गिल ने अब तक स्टार्क की 18 गेंदों पर चौके लगाए हैं. ये आंकड़े अब तक के दोनों के बीच टेस्ट मैच के हैं.
50* for @ShubmanGill! 👏
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 11, 2023
Excellent, positive knock by the youngster to begin #TeamIndia’s response.
Will he convert this into a 💯?
Tune-in to LIVE action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/6R0r1IRgUS
Shubman Gill has scored most runs against Mitchell Starc without being dismissed in Test cricket.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 11, 2023
He's a Strike Rate of 100 against Starc!
Shubman Gill vs Mitchell Starc in Test cricket:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 11, 2023
Runs - 123
Balls - 123
Out - 0
Fours - 18
Sixes - 2
Strike Rate - 100
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 480 रन पर ऑलआउट किया था. जवाब में टीम इंडिया चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन लंच तक एक विकेट पर 129 रन बना चुकी थी. भारत इस तरह से अभी ऑस्ट्रेलिया से 351 रन पीछे है. भारत ने पहले सत्र में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवाया जिन्होंने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर बनाने का सुनहरा मौका गंवाया. उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन ने आउट किया. लंच के समय गिल 65 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन पर खेल रहे थे. गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्टार्क के खिलाफ टेस्ट में भी टी20 खेलते हैं गिल, बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले पहले बल्लेबाज