डीएनए हिंदी: कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में शुभमन गिल ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. वह इस साल सबसे तेज वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा और वह इस साल भारत के लिए 4 शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इस साल 17 वनडे मैचों में 71 की औसत से 1019 रन बनाए हैं. इस मामले में श्रीलंका के पथुम निशांका दूसरे और पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 133 गेंदों में 122 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: क्लासेन ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास, 83 गेंद में ठोक दिए 174 रन
एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने साल 2018 में सिर्फ 11 वनडे मैचों की पारियों में 1000 रन ठोक दिए थे. साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने 2010 में सिर्फ 15 पारियां खेल कर 1000 रन पूरे कर लिए थे. इंग्लैंड के डेविड गोवर ने 17 मैचों में 1000 रन पूरे किए थे. शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 122 रन की पारी खेली और यह उनके इस साल की चौथी शतकीय पारी रही. उन्होंने अपना पारी में 5 छक्के और 8 चौके लगाए. शुभमन गिल वनडे करियर में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी हैं.
गिल ने इसी साल जड़ा था दोहरा शतक
शुभमन गिल ने इस साल 3 बार नाबाद पारियां भी खेली हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल 208 रन की पारी खेली और वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बन गए. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन ने यह कारनामा किया था. गिल ने 71.78 की औसत से इस साल बल्लेबाजी की और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. इसके अलावा गिल ने 121 चौके और 22 छक्के भी लगाए हैं.
इन दिग्गजों से काफी आगे हैं गिल
गिल के बाद श्रीलंका के पथुम निसांका इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने हालांकि गिल से दो मैच ज्यादा खेले हैं और 200 से ज्यादा कम रन बनाए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस साल 16 वनडे की 15 पारियों में 745 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 652, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान 644 और साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा 637 रन बना चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शुभमन के बल्ले ने एशिया कप में मचाया कोहराम, साल में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज