भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले धमाकेदार शतक जड़कर. रोहित और गंभीर की टेंशन को कम कर दिया है. गिल ने ऐसे समय पर धमाकेदार शतक ठोका. जब टीम मुश्किल हालात में फंसी हुई थी. शुभमन ने अपनी पारी में चौके और छक्कों को झड़ी लगा दी.
पंजाब की टीम पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जिसमें शुभमन सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. गिल काफी लंबे समय से रन नहीं बना रहे थे. जिसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट परेशान नजर आ रहा था. लेकिन गिल के शतक से सबको राहत मिली है.
शतक के बाद भी हार गई पंजाब
पंजाब की टीम कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जिसकी बाद कर्नाटक ने 475 रन बना दिए. जिसकी वजह से पंजाब के खिलाफ 420 रनों की लीड मिल गई थी.
Shubman Gill delivers a stellar captain’s knock in the Ranji Trophy, smashing a brilliant century when Punjab was reeling at 183/7. A true display of class and composure under pressure—leading his team like a champion!🔥#ShubmanGill #RanjiTrophy
— Avantika K (@Avantika_Virat) January 25, 2025
pic.twitter.com/nZEkLKJvfG
दूसरी पारी में भी पंजाब कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और 213 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें शुभमन गिल का शतक भी शामिल है. गिल ने 171 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली. उनके अलावा पंजाब का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी.
कर्नाटक के गेंदबाजों ने किया कमाल
पंजाब के खिलाफ 1 पारी और 207 रनों की जीत में कर्नाटक के गेंदबाजों ने सबसे अहम भूमिका निभाई. इस मैच में वी कौशिक ने 5 विकेट लिए. जबकि अभिलाश शेट्टी , प्रसिद्ध कृष्णा और याशोवर्धन प्रताप ने 4 - 4 विकेट झटके. वही श्रेयस गोपाल की झोली में 3 सफलता आई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के मिली गुड न्यूज, शुभमन गिल ने रणजी में जड़ दिया शतक