डीएनए हिंदी: शुभमन गिल की शानदार फॉर्म को देखते हुए हर जगह इसी बात की चर्चा है कि गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जरूर मौका मिलना चाहिए. लेकिन गिल की बेहतरीन फॉर्म के बाद भी उन्हें मौका मिलेगा या नहीं इस बात पर सवाल बने हुए हैं. टीम में गिल की पोजिशन को लेकर बहस तब शुरू हुई, जब केएल राहुल की शादी के बाद टीम में फिर से एंट्री होने वाली है. राहुल अब शादी से फ्री हो गए हैं और जल्द ही वापसी करने के लिए जी तोड़ प्रेक्टिस भी कर रहे हैं.

केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को मैसेज भी दिया है कि वो वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन टीम इंडिया के ज्यादातर फैंस राहुल की जगह गिल को टीम में ओपन करते देखना चाहते हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी इसे लेकर कई प्रतिक्रियाएं दी हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राहुल बनाम शुभमन को लेकर हो रही बहस पर ऐसा जवाब दिया है, जिसके बाद शायद इस चर्चा पर विराम लग जाए.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को याद दिलाई 36 वाली पारी, आकाश चोपड़ा का जवाब सुन तिलमिला जाएंगे कंगारू

क्या बोले हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने कहा है कि ओपनिंग पार्टनरशिप सबसे जरूरी है. सीरीज कोई भी हो टीम के ओपनर्स ही टोन सेट करते हैं. हरभजन ने कहा, 'मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग करनी चाहिए. गिल जिस फॉर्म में हैं, वो अलग ही लेवल है. केएल राहुल भी टॉप के खिलाड़ी हैं, लेकिन 2022 में उनके आंकड़े इतने अच्छे नहीं रहे हैं, फिर चाहे कोई भी फॉर्मेट हो. जब कि गिल अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.'

IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को याद दिलाई 36 वाली पारी, Aakash Chopra का जवाब सुन तिलमिला जाएंगे कंगारू

ट्रोल हुए राहुल

शुभमन गिल का क्रेज इस समय टीम इंडिया के फैंस में काफी ज्यादा है. उन्होंने पिछले कुछ समय में बेहतरीन परफॉर्म किया है, जिसे देखते हुए फैंस का मानना है कि गिल को ही खिलाया जाना चाहिए. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी गिल के फेवर में खड़े दिख रहे हैं. केएल राहुल ने भी जब अपने प्रेक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया तो इस पर हजारों फैंस का यही कहना था कि उन्हें आराम करना चाहिए और गिल को मौका दिया जाना चाहिए. अपने ही वीडियो पर राहुल को फैंस ने खूब ट्रोल किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shubman gill or kl rahul who should open india vs australia test 2023 ex cricketer harbhajan singh ends debate
Short Title
Gill या KL Rahul कौन करेगा ओपनिंग? बड़ी बहस पर लगा विराम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS Test Series: KL Rahul or Shubman Gill who will open
Caption

IND vs AUS Test Series: KL Rahul or Shubman Gill who will open

Date updated
Date published
Home Title

Shubman Gill या KL Rahul कौन करेगा ओपनिंग? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका