डीएनए हिंदी: शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही वह विदेशी धरती पर सबसे युवा शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में युवराज सिंह और विराट कोहली के साथ शामिल हो गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वह शतक के करीब (98 रन) पहुंच गए थे लेकिन बारिश की वजह से मैच वहीं रोक दिया गया था. अब इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन का श्रेय युवराज सिंह को दिया है.
Yuvraj Singh ने दिया था शतक का सीक्रेट
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ईशान किशन और शुभमन गिल बात करते दिख रहे हैं. गिल कहते हैं, 'जिम्बाब्वे आने से पहले मेरी उनसे (युवराज) मुलाकात हुई थी. उन्होंने मुझे कहा कि तुम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो. एक बार जम जाने के बाद पूरे ओवर बल्लेबाजी करने की कोशिश करना.'
From a maiden international 💯 & @YUVSTRONG12's special message to #TeamIndia's #ZIMvIND ODI series win. 👌👌
— BCCI (@BCCI) August 23, 2022
Man of the moment @ShubmanGill chats with @ishankishan51. 👏 👏 - By @ameyatilak
P.S. @SDhawan25's special appearance 😎
Full interview 🎥🔽https://t.co/qTzrBaEA6q pic.twitter.com/GWYZEU5HeF
इसके बाद गिल ने यह भी बताया कि उन्होंने युवराज सिंह से मुलाकात में कहा था कि शतक नहीं बन रहे हैं और इस वजह से वह थोड़े निराश हैं. गिल ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि चिंता मत करो, यह बनेगा. क्रीज पर टिकने की कोशिश करो शतक अपने-आप निकल आएगा.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में इन 5 बल्लेबाजों के बल्ले ने उगली है आग, विराट-रोहित दोनों लिस्ट में पर कौन है आगे?
Ishan Kishan ने रन आउट पर लिए मजे
ईशान किशन इस दौरान रन आउट होने पर मजे भी लेते हैं. गिल कहते हैं कि मैं भाग्यशाली हूं कि दूसरे छोर से मुझे आपका अच्छा साथ मिला था. इस पर ईशान कहते हैं कि हां और मैं रन आउट हो गया. इसके बाद वह हंसते हुए कहते हैं कि मेरी गलती थी. इस मैच में ईशान ने भी अर्धशतक लगाया था.
वीडियो में अच्छी पारी खेलने की खुशी युवा क्रिकेटर के चेहरे पर दिख रही थी. शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंडिया ए का कप्तान भी बनाया गया है. टीम इंडिया को इस ओपनर बल्लेबाज के रूप में एक विश्वसनीय विकल्प मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में कितनी बार भिड़ेंगे भारत-पाक, कौन सी टीम है क्वालिफायर में... जानें सारी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शुभमन गिल को शतक लगाने में युवराज सिंह ने की मदद, सोच रहे हैं कैसे तो देखें वीडियो